वेब स्टोरीज के अंदर आप वेबसाइट/ब्लॉग का लिंक दो तरीके से डाल सकते है वेब स्टोरीज के अंदर दो ऐसे फंक्शन है जिसके द्वारा आप वेब स्टोरीज के किसी भी पेज पर लिंक बना सकते है तो आइये जानते है?
- सबसे पहले आप वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाये
- डैशबोर्ड में लॉगिन के बाद आपको वर्डप्रेस की सभी सेटिंग और फंक्शन लेफ्ट साइड में दिखे यहाँ पर आपको Stories ऑप्शन दिखाई देगा आप माउस का कर्सर Stories ऑप्शन पर ले जाये और फिर आपके सामने कुछ और फंक्शन आयेगें जिसमें आपका पहला फंक्शन दिखाई देगा Dashboard आपको उस पर क्लिक करना है
- Dashboard ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके द्वारा बनाई हुई वेब स्टोरीज दिखाई देगीं आपको जिस वेब स्टोरीज में साइट का लिंक लगाना है उसे आप ओपन करे
- वेब स्टोरीज ओपन होने के बाद आप उस वेब स्टोरीज पेज के टेक्स्ट/शब्द को सेलेक्ट करे जहां आपको अपनी साइट या अन्य किसी साइट का लिंक डालना है
- वेब स्टोरीज पेज सेलेक्ट करने के बाद अब आपको उस साइट के लिंक को कॉपी करना है जिस साइट का लिंक आप वेब स्टोरीज पेज पर लगाना चाहते है
- साइट लिंक कॉपी करने के बाद अब आपको वेब स्टोरीज के लेफ्ट साइड में Style ऑप्शन दिखाई देगा आपको Style ऑप्शन क्लिक करना है और फिर आपके सामने Link का आइकॉन बना हुआ दिखाई देगा आप उस Link आइकॉन पर क्लिक करे
- Link आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपको यहां पर साइट का लिंक पेस्ट कर देना है तो इस तरह आप पहले तरीके से वेब स्टोरीज में लिंक लगा सकते है
- और वही दूसरे तरीके में भी आपको उस साइट का लिंक कॉपी करना है और फिर केवल वेब स्टोरीज के पेज को सेलेक्ट करना है जहां आप वेब स्टोरीज का लिंक डालना चाहते है
- वेब स्टोरीज पेज सेलेक्ट करने के बाद अब आपको Style ऑप्शन में फिर से आ जाना है और फिर आपके सामने Call to Action ऑप्शन दिखाई देगा आप Call to Action में लिंक किये कॉपी को पेस्ट कर दे तो इस तरीके से भी लिंक लगा सकते है अपने वेब स्टोरीज पेज में.
दोस्तों वेब स्टोरीज में लिंक कैसे डालते है वेबसाइट/ब्लॉग का इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो की भी हेल्प ले सकते है वेब स्टोरीज में लिंक लगाने से सम्बंधित।