Linkedin एक सोशल वेबसाइट है जिस तरह फेसबुक, ट्वीटर, टम्बलर सोशल वेबसाइट है।
यह भी अन्य सोशल वेबसाइट जैसी पॉपुलर सोशल वेबसाइट है
यह वेबसाइट फेसबुक, ट्विटर, के बाद सबसे बड़ी सोशल साइट्स है
Linkedin पर कोई भी व्यक्ति फ्री में अकाउंट बना सकता है और उसका उपयोग भी फ्री में कर सकता है
Linkedin पर ज्यादातर प्रोफेशनल फ्रेंड ही आपको देखने को मिलेगें जिसमें ज्यादातर कंपनी और एम्प्लॉई होते है
Linkedin को बहुत से लोग एक प्रोफ़ेशनल सोशल साइट्स भी बोलते है
बहुत से लोग Linkedin में इसलिए अकाउंट बनाते है जिससे उनको अपने काबिलियत की हिसाब से जॉब मिल जाये
तो वहीं कुछ लोग अच्छे एम्प्लॉई Hiring करने के लिए Linkedin सोशल साइट्स पर अकाउंट बनाते है
Linkedin सोशल साइट्स का निर्माण अमेरिका देश में हुआ और इसे 5 मई 2003 में इंटरनेट पर लॉन्च कर दिया
Linkedin सोशल साइट्स को Reid Hoffmn, kanstantin Guericke, Jean-Luc Vaillant , Eric Ley और Allen Blue ने बनाया
Linkedin पर यूजर फ्रेंड बना सकता है पोस्ट अपलोड कर सकता है पोस्ट शेयर, लाइक, कमेंट कर सकता है और मैसेज भी कर सकता है