पेज कैसे बनाते है ट्रेवल ब्लॉग में क्या है तरीका?

  • ट्रेवल ब्लॉग में पेज बनने के लिए सबसे पहले आप वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाये.
  • वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉगिन होने के बाद आपको लेफ्ट साइड में Pages ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर माउस का कर्सर ले जाये आप जैसे ही उस पर माउस का कर्सर ले जायेगें तो आपके सामने Add New ऑप्शन आयेगा आप उस पर क्लिक करे
  • Add New ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज आयेगा इस पेज में आपको वो जानकारी डालनी है जो आप पेज में डालना चाहते है जैसे की साइट के About की जानकारी, Privacy Policy की जानकारी, Terms & Condition की जानकारी डाल सकते है
  • कोई भी जानकारी डालने के बाद आपको जानकारी का डिस्क्रिप्शन और फोकस कीवर्ड भी डालना है उसके बाद आप Publish बटन पर क्लिक करे ब्लू कलर का जो आपको टॉप पर राइट साइड में मिलेगा
  • आप जैसे ही Publish बटन पर क्लिक करेगें आपका पेज बन जायेगा ट्रेवल ब्लॉग के अंदर।

साइट के अंदर पेज क्यों बनाते है?

साइट के अंदर पेज इसलिए बनाते है जिसमें हम साइट से सम्बंधित जानकारी डाल सके जैसे – साइट किस बारे में है तो इसके लिए About Page बनाते है, साइट की Privacy Policy क्या है इसके लिए Privacy Policy का पेज बनाते है, साइट की T & C क्या है इसके लिए साइट में T & C पेज बनाते है

साइट में पेज बनाने से विजिटर साइट के बारे में अच्छे से जान सकता है और इसकी वजह से साइट एक Userfriendly बन जाती है।

दोस्तों पेज कैसे बनाते है ट्रेवल ब्लॉग में क्या है तरीका इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर और भी हेल्प ले सकते है साइट में पेज बनाने से सम्बंधित।

Spread the love

Leave a Comment