वर्डप्रेस साइट में पेज के अंदर ऑडियो इन्सर्ट कैसे करे?

दोस्तों कुछ यूजर वर्डप्रेस साइट में ऐसे पेज बनाते है जिसके अंदर वो ऑडियो इन्सर्ट करना चाहते है यह ऑडियो पेज के कंटेंट से रिलेटेड हो सकता है तो उन वर्डप्रेस यूजर को पेज के अंदर ऑडियो डालने का फंक्शन नहीं मिल पाता है तो ऐसे वर्डप्रेस यूजर को हम बतायेगें की वर्डप्रेस साइट में पेज के अंदर ऑडियो इन्सर्ट कैसे करे क्या है तरीका तो आइये जानते है?

स्टेप 1 – सबसे पहले आप वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाये और फिर लेफ्ट साइड में आपको Pages ऑप्शन दिखाई देगा आप अपने माउस का कर्सर उस पर ले जाये और फिर All Pages ऑप्शन पर क्लिक करे

स्टेप 2 – All Pages ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने साइट के सभी बने हुए Page आ जायेगें आपको साइट के जिस Page में ऑडियो इन्सर्ट करना है उस पेज को ओपन करे

स्टेप 3 – पेज ओपन होने के बाद आपको उस एरिया पर कर्सर रखना है जिस एरिया में आपको ऑडियो इन्सर्ट करना है कर्सर रखने के बाद आपको लेफ्ट साइड में टॉप्स पर ब्लू कलर का + बटन मिलेगा उस पर क्लिक करे

स्टेप 4 – क्लिक करने के बाद सर्च में एक Widget को सर्च करे Widget का नाम है Audio और फिर Widget सर्च करने के बाद आपको Audio Widget पर क्लिक करे और फिर आपके सामने ऑडियो अपलोड करने के फंक्शन आ जायेगें पहला Upload और दूसरा है Library

स्टेप 5 – आपको Upload बटन पर क्लिक करना है Upload बटन पर क्लिक करने के बाद आप अपने कंप्यूटर/लैपटॉप से ऑडियो सेलेक्ट करके इंसर्ट कराये और फिर राइट साइड के टॉप पर Update बटन पर क्लिक करे Update बटन क्लिक करते है आपके इस Page में ऑडियो डल जायेगा।

वर्डप्रेस साइट में पेज के अंदर ऑडियो इन्सर्ट कैसे करे क्या है तरीका इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो की हेल्प लेकर और भी जानकर ले सकते है.

Spread the love

Leave a Comment