Back to Top Button GeneratePress Theme के अंदर वेब पेज को ऊपर-नीचे करने के लिए होता है जब आप कोई कंटेंट पड़ रहे है और आप वेब पेज के Footerbar में आ जाते है और आप फिर एक दम से वेब पेज के ऊपर जाना चाहते है तब आप Back to Top Button यूज़ करेगें GeneratePress Theme के अंदर Back to Top Button हमेशा लेफ्ट साइड में होता है और GeneratePress Theme के अंदर Back to Top Button को कस्टमाइज भी किया जा सकता है कलर के साथ यह बटन साइट के सभी डिवाइस पर दिखेगा जैसे – कंप्यूटर/लैपटॉप डिवाइस, मोबाइल डिवाइस, टैबलट डिवाइस.
GeneratePress Theme कैसे इनेबल डिसएबल करे?
- सबसे पहले वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाये.
- डैशबोर्ड में लॉगिन होने के बाद माउस का कर्सर ले जाये आप Appearance Setting पर और फिर आपके सामने Themes ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.
- Themes ऑप्शन पर क्लिक करे के बाद आपके सामने GeneratePress Theme इनस्टॉल पर Customize बटन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.
- Customize बटन पर क्लिक करने के बाद अब आपको GeneratePress Theme के लेफ्ट साइड में सेटिंग दिखाई देगी Footer Widgets दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.
- Footer Widgets पर क्लिक करने के बाद आपको इसके अंदर Back to Top बटन मिलेगा जिसे आप यहां से साइट पर इनेबल या डिसएबल कर सकते है.
Back to Top Button GeneratePress Theme में क्या है कब यूज़ करे इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर इससे सम्बंधित और भी जानकारी ले सकते है.