1. Ms. एक्सेल की Sheet की एक Cell में कितने शब्द / Word लिखे जा सकते है ?
(a) 31657
(b) 32767
(c) 33641
(d) कितने भी
2. यदि हम कंप्यूटर से सम्बंधित जानकारी की सहायता चाहते है तो हमें कंप्यूटर की किस प्रोग्राम/Option को खोलना चाहिये ?
(a) My Computer
(b) Control Panel
(c) Help
(d) उपरोक्त सभी
3. My Computer Function/Program खोलने की Shortcut key है-
(a) Windows + S
(b) Ctrl + E
(c) Windows + C
(d) Windows + E
4. Quick Heal एक —————है.
(a) ब्राउज़र
(b) Files
(c) Antivirus
(d) Editor
5. SSl का पूरा ना है-
(a) Secure Sockets Layer
(b) Super Sockets Layer
(c) Security Sockets Lay
(d) satisfy Sockets Layer
6. Internet का पहला ब्राउज़र कौनसा है ?
(a) Google Chrome
(b) Mozilla Firefox
(c) Opera Mini
(d) Mosaic
7. HTML में सबसे बड़ा हैडिंग टैग है ?
(a) <H1>
(b) <H2>
(c) <H3>
(d) <H4>
8. हार्ड डिस्क ड्राइव ————— मेमोरी के अंतर्गत आती है –
(a) प्राइमरी
(b) सेकंड्री
(c) (a) और (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
9. कंप्यूटर के कीवर्ड में F1 से लेकर F12 तक की कौनसी key कहलाती है –
(a) स्पेशल कीय
(b) नुमेरिक कीय
(c) फंक्शन या लॉजिकल कीय
(d) बेसिक कीय
10. कंप्यूटर की कितनी जनरेशन है ?
(a) तीन
(b) पांच
(c) आठ
(d) दस
उत्तर –
1(b) 32767
2. (c) Help
3. (d) Windows + E
4 (c) Antivirus
5 (a) Secure Sockets Layer
6 (d) Mosaic
7 (a) <H1>
8 सेकंड्री
9 (c) फंक्शन या लॉजिकल कीय
10 (b) पांच

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में.
धन्यवाद.
basiccomputerhindi