Contents
दोस्तों क्या आपको पता है की Post Unpublish कैसे करे WordPress में आखिर इसके पीछे क्या कारण होते है कहां मिलता है Unpublish का ऑप्शन वर्डप्रेस के अंदर तो आइये जानते है?
सबसे पहले बात करते है Post Unpublish क्यों करते है?
जब हमारी लिखी पोस्ट में कुछ कमी हुई हो या फिर हमने अपनी पोस्ट को अपने साइट पर गलती से पब्लिश कर दिया है तो ऐसी स्थति में हम वर्डप्रेस के अंदर पोस्ट Unpublish करते है और यह भी कारण हो सकता है पोस्ट Unpublish करने के वो कारण है
कोई पुरानी पोस्ट जिसके अंदर कुछ ऐसा कंटेंट लिखा है जो कंटेंट बेकार हो गया है अब उस कंटेंट की किसी भी प्रकार कोई जरुरत नहीं है उसे होल्ड करना है तो ऐसी स्थति में भी पोस्ट को Unpublish कर सकते है।
WordPress में Post Unpublish कैसे करे?
- सबसे पहले वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाये.
- वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉगिन होने के बाद आपको लेफ्ट साइट All Posts ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है.
- All Posts ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको उस Post को ओपन करना है जिस पोस्ट को आप Unpublish करना चाहते है.
- पोस्ट ओपन होने के बाद आपको राइट साइड के ऊपर की ओर तीन ऑप्शन दिखाई देगें पहला Switch To Draft दूसरा Purview और तीसरा Update आपको इन ऑप्शंस में Switch To Draft पर क्लिक करना है।
- Switch To Draft पर क्लिक करते ही आपकी यह पोस्ट Unpublish हो जाएगी।
Post Unpublish कैसे करे WordPress में इसका हमने आपके लिए एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो की हेल्प भी ले सकते है पोस्ट Unpublish करने के लिए.