दोस्तों यदि आप कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब करते है
तो आपके मोबाइल में यह कंप्यूटर रिलेटेड एप्प जरूर होना चाहिए
जिससे आपके पास कभी भी कोई कंप्यूटर सम्बंधित फाइल आती है तो उसे अपने मोबाइल फ़ोन में
उन एप्प के द्वारा एडिट करे सके, ओपन करे सके,यूज़ कर सके।
Gmail App - इस एप्प के द्वारा आप कोई भी फाइल मेल कर सकते है और प्राप्त भी कर सकते है
PDF Acrobat Reader App - इस एप्प के द्वारा आप किसी भी तरह पीडीऍफ़ फाइल को ओपन कर सकते है.
PDF Scanner - Document Scanner - इस एप्प के द्वारा आप किसी भी तरह की डॉक्यूमेंट स्कैन कर सकते है।
Microsoft Word : Edit Document - इस एप्प के द्वारा कोई भी वर्ड फाइल खोल सकते है और एडिट भी कर सकते है।
Microsoft Excel: Spreadsheets - इस एप्प द्वारा आप कोई भी एक्सेल फाइल खोल सकते है और ओपन भी कर सकते है।
Microsoft PowerPoint - इस एप्प के द्वारा आप कोई भी पॉवरपॉइंट पीपीटी फाइल ओपन करके एडिट भी कर सकते है.
RAR App - इस App के द्वारा आप अपनी Zip फाइल को एक्सट्रेक्ट कर सकते है और बना भी सकते है