1 . Bing और Yahoo एक —————है
(a) कंप्यूटर सॉफ्टवेर
(b) खोज इंजन
(c) फाइल्स
(d) इन्टरनेट
2.निम्न में से बायनरी संख्याओं का अर्थ है –
(a) 0,0
(b) 0,1
(c) 1,2
(d) 2,1
3. Mozilla Firefox एक इन्टरनेट का ————है-
(a) Web Page
(b) सॉफ्टवेर
(c) सर्च इंजन
(d) ब्राउज़र
4. इन्टरनेट पर हो रही अमान्य गतिविधियों से कंप्यूटर को सुरक्षित रखता है –
(a) Windows Firewall
(b) User Account
(c) Action Center
(d) उपरोक्त सभी
5. Alt + F4 Shortcut प्रदर्शित करता है –
(a) करंट फाइल्स सेव करने के लिए
(b) करंट फाइल्स डिलीट करने के लिए
(c) करंट फाइल्स बंद करने के लिए
(d) करंट फाइल्स खोलने के लिए
6. फेसबुक एक —————-वेबसाइट है –
(a) E-Commerce
(b) Education
(c) Social
(d) Entertainment
7. Wikipedia वेबसाइट इन्टरनेट पर आई थी –
(a) 2001
(b) 2002
(c) 2003
(d) 2014
8.एक्सेल में सेल की पहचान इनमें से कौन करता है –
(a) वर्कशीट
(b) टेक्स्ट
(c) फार्मूला
(d) एड्रेस
9.MB का Full Form है –
(a) मेमोरी बाइट
(b) मेगा बाइट
(c) मेगा बायनरी
(d) मैनेजमेंट बाइट
10. प्रथम कैलकुलेशन मशीन है –
(a) पंच कार्ड
(b) ENIAC
(c) अबेकस
(d) डिफरेंस इंजन
उत्तर –
1 (b) खोज इंजन
2. (b) 0,1
3. (d) ब्राउज़र
4 (a) Windows Firewall
5 (c) करंट फाइल्स बंद करने के लिए
6 (c) Social
7 (a) 2001
8 (d) एड्रेस
9 (b) मेगा बाइट
10 (c) अबेकस

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में.
धन्यवाद.
basiccomputerhindi