दोस्तों आपके मन में जरूर कभी ना कभी एक सवाल आया होगा की

आखिर लैपटॉप/कंप्यूटर रिसेट कब और क्यों करते है क्या है वजह आइये जानते है

अगर आपके सिस्टम का ऑपरेटिंग सिस्टम Crept हो जाता है तब हम सिस्टम Reset करते है.

अगर सिस्टम के अंदर फाइल्स प्रोग्राम ओपन नहीं होते है एरर आती है तब हम सिस्टम Reset करते है.

अगर सिस्टम में ज्यादा  वायरस आ जाता है तब हम सिस्टम Reset करते है.

अगर सिस्टम के अंदर सॉफ्टवेयर इनस्टॉल एंड अनइंस्टाल नहीं होता है तब हम सिस्टम Reset करते है.

अगर सिस्टम की पूरी सेटिंग ख़राब हो जाती है किसी वजह से तब हम सिस्टम Reset करते है सिस्टम की सेटिंग डिफ़ॉल्ट करने के लिए.

अगर सिस्टम ज्यादा हैंग कर रहा है सिस्टम पर काम करते समय बहुत ज्यादा समस्या आ रही है तब हम सिस्टम Reset करते है.

तो इन वजहों से हम अपने कंप्यूटर लैपटॉप को Reset करते है.

Thank You..

basiccomputerhindi.com