दोस्तों कुछ यूजर ऐसे होते है जो एलेमेंटर में Progress Bar Widget को नहीं जानते है उनको पता नहीं होता है इसका साइट में कब और कैसे यूज़ किया जाता है तो ऐसे यूजर को हम बतायेगें की Progress Bar Widget क्या है Elementor में कैसे यूज़ करे तो आइये जानते है
जब आपको अपने साइट में किसी भी जानकारी का या डाटा का Progress Bar दिखाना है एनीमेशन के साथ और जब भी विजिटर आएंगे तो हमारे डाटा की जानकारी का Progress उसके सामने एनीमेशन के साथ Show हो जाये तो इस तरह की एक्टिविटी करने के लिए एलेमेंटर के अंदर Progress Bar Widget यूज़ करते है इस Widget के द्वारा आप किसी भी प्रकार की जानकारी का डाटा Progress की तरह दिखा सकते है
अगर आप प्रोजेक्ट पर काम करते है और आप अपनी साइट में प्रोजेक्ट की डिटेल्स दिखाना चाहते है Progress बार की तरह की मैंने अभी तक कितने प्रतिशत प्रोजेक्ट कम्पलीट कर लिए है तो आप Progress Bar Widget की हेल्प से ऐसा कर सकते है अगर आपको प्रोजेक्ट के अलावा कोई और डाटा प्रोग्रेस में दिखाना है वो भी आप कर सकते है Progress Bar Widget में केवल आपको अपने डाटा की डिटेल्स डालनी होती है बाकि सब आटोमेटिक हो जाता है जैसे एनीमेशन, कलर, साइट के अंदर आप कितने भी Progress Bar Widget यूज़ कर सकते है और अपनी जानकारी Progress Bar तरह साइट पर दिखा सकते है.
Progress Bar Widget Elementor में कैसे यूज़ करे?
- सबसे पहले वर्डप्रेस का डैशबोर्ड में लॉगिन करे
- डैशबोर्ड ओपन होने के बाद आपको एलेमेंटर में उस पेज या पोस्ट को ओपन करना है जहां पर आप Progress Bar Widget यूज़ करना चाहते है
- पेज या पोस्ट ओपन होने के बाद आपको लेफ्ट साइड में आपको एलेमेंटर के सभी Widgets दिखाई देगें इन्हीं Widgets में आपको Progress Bar Widget दिखाई देगा उससे पहले आप साइट के अंदर कॉलम स्ट्रक्चर इन्सर्ट करे
- आपको कितने Progress Bar साइट में चाहिए आप उतने कॉलम साइट में इन्सर्ट कराये और फिर माउस का लेफ्ट बटन दबाकर Progress Bar Widget को कॉलम में ड्रैग करे
- Progress Bar Widget को कॉलम में ड्रैग करते ही आपके सामने इससे सम्बंधित लेफ्ट साइड में सेटिंग आ जाएगी जिसका आप अपने हिसाब से यूज़ कर सकते है.
Progress Bar Widget क्या है Elementor में कैसे यूज़ करे इससे सम्बंधित जानकारी का हमने आपके लिए एक वीडियो भी तैयार कर दिया है आप नीचे दिए वीडियो की हेल्प से Progress Bar Widget को और भी अच्छे से जान सकते है और उसका यूज़ करना भी सीख सकते है.