You are currently viewing Ms Word Font Problem Font Issue कैसे ठीक करे?

Ms Word Font Problem Font Issue कैसे ठीक करे?

दोस्तों यदि आप कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब करते है और आपके सामने ऐसी वर्ड फाइल आ जाती जिसके अंदर लिखे हिंदी के फॉण्ट कुछ अजीबो-गरीब होते है अब आपको उस फाइल के अंदर कोई लिखा शब्द समझ नहीं आता है आखिर क्या लिखा है और फाइल के अंदर कहीं-कहीं डिब्बे-डिब्बे से टेड़ा-मेडा जैसे शब्द आते है और कुछ भी फाइल के अंदर समझ नहीं आता है तो हम इस समस्या को कैसे दूर करूँ तो ऐसे कंप्यूटर ऑपरेटर को हम बतायेगें की वर्ड फाइल के अंदर इस प्रकार की समस्या क्यों होती है और कैसे इस समय को दूर करे तो आइये फिर जानते है

दोस्तों क्या होता है की जब वर्ड फाइल हमारे पास ईमेल से आती है या किसी सोशल साइट के मैसेज चैट बॉक्स से या फिर हम फाइल को डाउनलोड करते है तो इस स्थति में उस फाइल के अंदर वो फॉण्ट टाइप होते है जो हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप के अंदर इनस्टॉल नहीं होते है और इस वजह से वर्ड फाइल के अंदर लिखे शब्द के फॉण्ट कंप्यूटर लैपटॉप में Miss Match होते है तो इसी कारण से फाइल के अंदर लिखे शब्द में ठीक से नहीं दिखते है और हमें पढ़ने में भी नहीं आते है तो इस समस्या को दूर करने के लिए और फाइल के अंदर कंटेंट को पढ़ने के लिए हमें वो फॉण्ट अपने कंप्यूटर लैपटॉप में डालने होते है जो वास्तव में इस वर्ड फाइल के अंदर यूज़ हुए है जिन फॉण्ट से कंटेंट टाइप हुआ है.

  • सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप का माउस ले जाये फाइल के किसी भी शब्द पर और फिर ऊपर फॉण्ट बार चेक करे की फॉण्ट का नाम क्या आ रहा है.
  • फॉण्ट नाम चेक करने के बाद आप गूगल में जायें फिर फॉण्ट का नाम गूगल में टाइप करे जो अभी आपने फाइल के अंदर फॉण्ट चेक किया है और फिर एंटर बटन दबाये।
  • एंटर बटन दबाने के बाद आपके सामने वो फॉण्ट आ आ जायेगा आप उस फॉण्ट पर क्लिक करके फॉण्ट को अपने सिस्टम में डाउनलोड कर ले.
  • फॉण्ट डाउनलोड होने के बाद आपको इस फॉण्ट को इनस्टॉल करना होगा फॉण्ट इनस्टॉल करते है आपकी फाइल के अंदर सभी शब्द दिखने लगेगें और आपकी फाइल में फॉण्ट Miss Match की समस्या ख़त्म हो जाएगी।

दोस्तों वर्ड फाइल के अंदर फॉण्ट Miss Match से सम्बंधित हमने एक वीडियो भी तैयार किया है आप इस वीडियो को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर देखे इस वीडियो से आपको और हेल्प मिलेगी फॉण्ट Miss Match से सम्बंधित प्रॉब्लम में.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply