पॉवरपॉइंट पीपीटी आटोमेटिक रन कैसे करे क्या है तरीका-How to make powerpoint ppt run automatically?
दोस्तों कुछ ऐसे पॉवरपॉइंट यूजर है जो पॉवरपॉइंट अभी-अभी सीख रहे होते है वो पॉवरपॉइंट के कुछ ही फंक्शन जानते है और बहुत से ऐसे फंक्शन होते है वो पॉवरपॉइंट के अंदर नहीं जानते है तो कुछ यूजर का कहना होता है की जब हम पॉवरपॉइंट के अंदर पीपीटी आटोमेटिक रन करना चाहते तो नहीं होती है पॉवरपॉइंट पीपीटी रन तभी होती है
जब हम अपने कंप्यूटर लैपटॉप का माउस या कीबोर्ड का बटन दबाये तो इस प्रकार की समस्या का समाधान कैसे करे पॉवरपॉइंट पीपीटी में आटोमेटिक रन कैसे करे क्या है तरीका तो हम उन पॉवरपॉइंट यूजर को सीखाएगें पीपीटी अपने आप कैसे चलती है कहां मिलते है आटोमेटिक पीपीटी रन करने के फंक्शन और टूल आइये फिर जानते है
Step 1 – सबसे पहले आप पॉवरपॉइंट पीपीटी के अंदर Transitions मेनूबार में जाये Transitions मेनूबार में जाने के बाद आपको लेफ्ट साइड में पीपीटी को आटोमेटिक रन करने की सेटिंग मिलेगी जिसमें आपको कुछ ऑप्शन मिलेगें जैसे –
- Sound
- Duration
- Apply To All
- One Mouse Click
- After
Step 2 – Sound – इस ऑप्शन से आप पीपीटी के अंदर साउंड डालेगें की पीपीटी रन होते समय क्या साउंड आये.
Step 3 – Duration – इसके अंदर आप पीपीटी रन होने के टाइम सेट करेगें।
Step 4 – Apply To All – इस ऑप्शन से आपको यह तय करना है की आटोमेटिक स्लाइड रन पीपीटी के सभी पेज होना की नहीं अगर होना है तो उस ऑप्शन पर क्लिक करे.
Step 5 – One Mouse Click – इस ऑप्शन पर आप टिकमार्क करेगें तो आपकी पीपीटी आटोमेटिक रन नहीं होगी यह माउस के क्लिक के द्वारा रन होगी यह आपको तय करना है की क्लिक करना है की नहीं.
Step 6 – After – इस ऑप्शन से आपको यह तय करना ही की पीपीटी रन हो तो पीपीटी रन होते समय आपका पीपीटी पेज सिस्टम पर कितनी देर तक रुके यह आपको सेट करना है.
Step 7 – आपको पीपीटी आटोमेटिक रन करने के लिए One Mouse Click से टिकमार्क हटाना है और फिर After ऑप्शन में टाइम सेट करना है और फिर Apply To All ऑप्शन पर क्लिक करना है आप जैसे ही Apply To All ऑप्शन पर क्लिक करेगें आपकी पीपीटी आटोमेटिक रन होने लगेगी।
पॉवरपॉइंट पीपीटी में आटोमेटिक रन कैसे करे इससे सम्बंधित हमने एक वीडियो भी तैयार कर दिया है आप इस वीडियो को भी हेल्प ले सकते है पॉवरपॉइंट पीपीटी को आटोमेटिक चलाने के लिए