Possum Algorithm क्या है इससे वेबसाइट कैसे प्रभावित हो सकता है ?

Google पर Possum Algorithm का अपडेट 1 / 9 /2016 आया था Possum Algorithm के अनुसार  वेबसाइट या ब्लॉग को लोकल लिस्टिंग में जोड़ना अनिवार्य है Google Algorithm के अंतर्गत Possum Algorithm के अनुसार यदि आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग को गूगल में रैंक करना चाहते हो

तोवेबसाइट या ब्लॉग को अपनी Locally जगह पर लिस्टिंग करनी होगी जिससे आपके लोकल के यूजर को आपकी सर्विस का पता चलेगा जिससे आपका Business Grow होगा इस अल्गोरिथम के अनुसार गूगल उस वेबसाइट या ब्लॉग को अपने सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर लायेगा जिसका Locally Business यूजर के स्थान के बहुत करीब  हो ,

 जैसे कि मैंने गूगल के सर्च इंजन में “Sweet Gwalior” सर्च किया है तो उसने मुझे केवल वो रिजल्ट दिखा दिया जिसकी वेबसाइट या ब्लॉग के Business की Local Listing हुई है और उसका Business मेरे स्थान से बहुत कम दूरी पर है अब में आसानी से इनसें कॉन्टैक्ट करके इनकी सर्विस का लाभ ले सकता हूँ और इनसे मिल भी सकता हूँ,

          तो इस तरह किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग की Local Listing कर देने से वेबसाइट या ब्लॉग को तो एक विजिटर मिला और साथ ही साथ उस विजिटर को अपने Locally जगह पर वो सर्विस मिल गई.

“ध्यान दें – गूगल की  Possum Algorithm और Pigeon Algorithm दोनों में ही वेबसाइट या ब्लॉग की Locally Listing को ज्यादा महत्व दिया है “

वेबसाइट या ब्लॉग की Local Listing करने से वेबसाइट या ब्लॉग को क्या-क्या फायदे हो सकते है?

  • किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग की Local Listing होने से आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के माध्यम से आपके ब्लॉग या वेबसाइट का Local यूजर आपसे कांटेक्ट कर सकता है आप से मिल सकता है.
  • वेबसाइट या ब्लॉग की Local Listing कर देने से आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का एक अच्छा SEO (SEARCH ENGINE OPTIMIZATION ) कर रहे हो।
  • वेबसाइट या ब्लॉग की Local Listing  होने से आपके वेबसाइट या ब्लॉग का Local Level का Traffic में बढ़ता है और  वेबसाइट या ब्लॉग की वजह से आपका Business Grow होता है।
  • वेबसाइट या ब्लॉग की Local Listing होने से वेबसाइट या ब्लॉग गूगल की Algorithm के अधिन कार्य कर रहा है.
Spread the love

1 thought on “Possum Algorithm क्या है इससे वेबसाइट कैसे प्रभावित हो सकता है ?”

Leave a Comment