Contents
Hummingbird ALGORITHM क्या है ?
GOOGLE नेHummingbird ALGORITHM को AUGUST/20 /2013 को लॉन्च किया था Google Algorithm के अंतर्गत Hummingbird के अनुसार आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के कंटेंट में इस तरह के कीवर्ड का उपयोग करें जो इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च या उपयोग किये जाते है यदि आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के कंटेंट में इंटरनेट पर सर्च सम्बंधित कीवर्ड डालते है तो गूगल के Crawler आपके कंटेंट को अपनी रैंकिंग इंडेक्स में आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को ज्यादा प्राथमिकता देते है
क्योंकि इंटरनेट यूजर को उसका जरुरतनुसार रिजल्ट उसके सामने आ जाता है और गूगल भी यूजर को पहचान जाता है की उसे क्या चाहिए जिससे आपकी वेबसाइट या ब्लॉग एक क्वालिटी को प्रदर्शित करता है और आपकी वेबसाइट या ब्लॉग यूजर फ्रेंडली बन जाता है जो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का एक अच्छा SEO का संकेत देता है।
इस Hummingbird ALGORITHM उस वेबसाइट या ब्लॉग को अपने गूगल पर सर्च रिजल्ट में सबसे ज्यादा दिखता है जिस वेबसाइट या ब्लॉग का कंटेंट में क्वालिटी हो और उस कंटेंट में यूजर के प्रश्न का उत्तर उसके आवश्यकतानुसार मिल जाये और साथ ही साथ Hummingbird ALGORITHM उन वेबसाइट या ब्लॉग के कंटेंट के लिए भी सबसे ज्यादा अच्छा माना जाता है जो अपने कंटेंट में “अधिक लम्बा टाइटल / (LONG KEYWORD) डालते है
जब यूजर गूगल के सर्च इंजन में “बहुत लम्बा प्रश्न (LONG KEYWORD) डालते है तो Hummingbird ALGORITHM के अनुसार ही गूगल के सर्च इंजन में वो रिजल्ट आपके सामने आता है जिस वेबसाइट या ब्लॉग का KEYWORD इस प्रश्न से मैच कर रहा हो.
Hummingbird ALGORITHM किस प्रकार की ब्लॉग या वेबसाइट को प्रभावित करता है ?
- वेबसाइट या ब्लॉग में अपने यूजर को एक अच्छा क्वालिटी कंटेंट दे रहे हो तो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर गूगल की नजर सबसे ज्यादा रहेगी और आपकी वेबसाइट या ब्लॉग गूगल अपनी रैंकिंग में लाता रहेगा।
- वेबसाइट या ब्लॉग में यूजर के प्रश्न की पूरी भरपाई कर रहे हो तो आप गूगल की नजर में एक अच्छा काम कर रहे हो।
- यदि आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के कंटेंट में सबसे ज्यादा सर्च होने वाले “बहुत लम्बा प्रश्न (LONG KEYWORD) का TITLE डाल रहे हो तो आप गूगल की इस Hummingbird ALGORITHM के अनुसार काम कर रहे हो।