Contents
Text & Image Watermark PDF File में कैसे डाले कौनसा फंक्शन उपयोग करे Text & Image Watermark डालने के लिए PDF File में और क्यों हमें Text & Image Watermark PDF File डालना चाहिए?
कुछ लोग अपनी पीडीऍफ़ फाइल के अंदर वॉटरमार्क डालना चाहते यह वॉटरमार्क टेक्स्ट/शब्द हो सकता है या फिर कोई फोटो इमेज हो सकती है तो हम ऐसे लोगों को तो प्रकार के वॉटरमार्क डालना बतायेगें पीडीऍफ़ फाइल में पहला इमेज वॉटरमार्क और दूसरा टेक्स्ट वॉटरमार्क तो आइये जानते है इसके बारे में?
Text & Image Watermark PDF File में कैसे डाले?
स्टेप – सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप में इंटरनेट ब्राउज़र खोले और गूगल में एक वेबसाइट टाइप करे वेबसाइट का नाम है ilovepdf.com और इस वेबसाइट को ओपन करे.
स्टेप – ilovepdf.com पीडीऍफ़ वेबसाइट ओपन करने के बाद आपके सामने काफी टूल आ जायेगें आपको इन्हीं टूल में से Watermark टूल मिलेगा आप उस पर क्लिक करके उस टूल को ओपन करे.
स्टेप – Watermark टूल ओपन होने के बाद अब आपके सामने पीडीऍफ़ फाइल अपलोड करने के एक पेज आ जायेगा आपको इसके अंदर उस पीडीऍफ़ फाइल को अपलोड करना है जिस पीडीऍफ़ फाइल में आप Watermark डालना चाहते है.
स्टेप – पीडीऍफ़ फाइल अपलोड होने के बाद आपके सामने लेफ्ट साइड में पीडीऍफ़ फाइल के अंदर Watermark डालने का फंक्शन फीचर मिल जायेगें आपको इसके अंदर टेक्स्ट और इमेज दोनों प्रकार के पीडीऍफ़ फाइल में Watermark डालने के फंक्शन मिल जायेगें।
स्टेप – आप Image फंक्शन से फोटो या इमेज में Watermark डाल सकते है और Text फंक्शन से टेक्स्ट/शब्द में Watermark डाल सकते है आप दोनों फंक्शन का उपयोग कर सकते है आपको जो भी टेक्स्ट या इमेज Watermark के रूप में डालना चाहते है वो डालिये और फिर नीचे दिए रेड कलर का Add watermark बटन उस पर क्लिक करे
स्टेप – Add watermark बटन पर क्लिक करने के बाद अब आपके पीडीऍफ़ फाइल के अंदर Watermark डल जायेगा जो भी आपने डाला है Watermark डालने के बाद अब आपको इस पीडीऍफ़ फाइल को डाउनलोड कर लेना है
और उस पीडीऍफ़ फाइल को अपने सिस्टम में खोलकर देखे आपकी पीडीऍफ़ फाइल में Watermark डला हुआ मिलेगा।
Text & Image Watermark PDF File में कैसे डाले क्या है तरीका इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो की हेल्प ले सकते है और पीडीऍफ़ फाइल में वॉटरमार्क डाल सकते है.
Text & Image Watermark PDF File में क्यों डालना चाहिए?
दोस्तों अगर आप पीडीऍफ़ फाइल में Watermark डाल है तो कोई भी यूजर उस पीडीऍफ़ फाइल के कंटेंट को अपना कंटेंट नहीं बना सकता है उसकी कॉपी नहीं कर सकता है अगर वो यूजर पीडीऍफ़ फाइल के अंदर से आपके कंटेंट को कॉपी करे या फोटो कॉपी करे या कैमरे से फोटो क्लिक करे तो आपके द्वारा वॉटरमार्क उस पीडीऍफ़ फाइल के अंदर आयेगा आपका क्रेडिट उस पीडीऍफ़ के अंदर जरूर रहेगा।