फिसिंग, Virus, जंक File ,से कंप्यूटर को बचाने के लिए Free Computer Scanner ?

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए इस पोस्ट में “Best Free Computer Scanner” ऐसा सॉफ्टवेर के बारे में बताने जा रहे है जो आपके कंप्यूटर के हर प्रकार से सुरक्षित रखेगा आप यदि Internet पर काम करते है, Internet पर ऑनलाइन कुछ खरीदते है या फिर Internet से

किसी चीज को डाउनलोड करते है तो यह सॉफ्टवेर इन्ही सब कामों में आपके कंप्यूटर को बिल्कुल सुरक्षित रखेगा और साथ ही साथ यदि आपके कंप्यूटर में कुछ अनावश्यक File या कुछ Temporary, जंक File अपने आप आ गई है तो यह सॉफ्टवेर आपके कंप्यूटर को स्कैन करके आपके कंप्यूटर में से सभी अनावश्यक File को खोज-खोज कर आपके कंप्यूटर से Delete कर देगा.

देखा जाये तो हमारे जीवन का एक हिस्सा कंप्यूटर बन गया है आज कंप्यूटर मानव जीवन का एक हिस्सा है यदि देखा जाये तो कंप्यूटर के मानव जीवन में कुछ फायदे है तो कुछ हानि भी है आज मानव का 60 प्रतिशत कार्य कंप्यूटर के माध्यम से किये जा रहे है लेकिन कुछ बुरे लोग होते है जो इन सभी कार्य में बाधा डालते है जैसे कंप्यूटर Hacking, कंप्यूटर Phishing,

कुछ लोग कंप्यूटर हैकिंग और फिसिंग से बचने के लिए ऐसे सॉफ्टवेर का निर्माण करते है जिससे Hacking, Phishing, Virus को रोका जाये.

तो हम इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुये हम आपके लिए एक सॉफ्टवेर को Search किया इस सॉफ्टवेर का नाम है ” Advance System Care 11 Pro”.

इस सॉफ्टवेर के माध्यम से आप अपने कंप्यूटर को Hacking, Virus, Phishing से बिल्कुल सुरक्षित रख सकते हो और साथ ही साथ आप इस सॉफ्टवेर के माध्यम से अपने कंप्यूटर की अनावश्यक File जैसे- जंक, Temporary क Delete कर सकते है .

यदि आप Internet पर ऑनलाइन कुछ खरीदते है या फिर आप Internet पर वर्क करते है तो यह सॉफ्टवेर आपको Internet पर सुरक्षित ब्राउज़िंग देगा और आपके कंप्यूटर को हैकिंग , हैक लिंक , स्पैम आदि से बचायेगा.

यह सॉफ्टवेर आपके आपके कंप्यूटर के लिए बिल्कुल Free में मिल जायेगा यदि आप इस सॉफ्टवेर को Paid Version में Interest रखते है तो आपके यह Paid Version भी मिल जायेगा यदि आप इस सॉफ्टवेर का Paid Version लेते हो तो आपके इसमें Extra Feature मिलेंगे जो आपके कंप्यूटर के लिए बहुत अच्छा है और Paid Version लेने से आपके कंप्यूटर अधिक सुरक्षित रहेगा.

इस सॉफ्टवेर की कीमत क्या है ?

यदि आप इस Software का Paid Version खरीदते है तो आपको करीब “20 Dollar” का 1 वर्ष 3 Pc के लिए मिलेगा. सॉफ्टवेर को खरीदने के लिए आपके पास Debit, Credit Card या Net Banking होना अति आवश्यक है.

यह सॉफ्टवेर किस Windows में चलेगा ?

इस सॉफ्टवेर को आप Windows Xp, Windows Vista, Windows 7, Windows 8 और Windows 10 में चला सकते है.

इस सॉफ्टवेर के लाभ क्या- क्या है ?

  • इस सॉफ्टवेर के माध्यम से कंप्यूटर को हैकिंग से सुरक्षित रख सकते है.
  • इस सॉफ्टवेर के माध्यम से आप अपने कंप्यूटर की अनावश्यक File को Delete कर सकते हो जैसे- Temporary, जंक.
  • इस सॉफ्टवेर के माध्यम से आप Internet पर सुरक्षित ब्राउज़िंग कर सकते हो.
  • इस सॉफ्टवेर के माध्यम से आपके कंप्यूटर और Internet Browser की स्पीड Increase होगी.
  • यह सॉफ्टवेर आप अपने कंप्यूटर के लिए Free में डाउनलोड करके Install कर सकते है.
  • यह सॉफ्टवेर कंप्यूटर के सभी Windows में Install या Use हो सकता है.
Spread the love

Leave a Comment