You are currently viewing Computer के Software के प्रकार कौनसे-कौनसे है आइये जानते है?

Computer के Software के प्रकार कौनसे-कौनसे है आइये जानते है?

System Software

कंप्यूटर के अंदर System Software वो होते है जो कंप्यूटर के सिस्टम पर कार्य करते है उन्हीं को हम सिस्टम सॉफ्टवेयर कहते है System Software के बिना कंप्यूटर पर कार्य नहीं किया जा सकता है कंप्यूटर से सम्बंधित कंप्यूटर पर कार्य करने के लिए कंप्यूटर में System Software का होना अनिवार्य है, क्योंकि System Software ही पूरे कंप्यूटर को कण्ट्रोल करता है. 

System Software के अंतर्गत आने वाले Software इस प्रकार से है –

DOS
WINDOWS
LANGUAGE PROCESSORS

Application Software

COMPUTER के अंदर Application Software छोटे व बड़े दोनों आकर के होते है इनकों कंप्यूटर के अंदर केवल कंप्यूटर सम्बंधित कार्य करने के लिए बनाया जाता है Application Software बिना ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य नहीं कर सकते है इन Software पर कार्य करने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम का होना आवश्यक है क्योंकि यह केवल  ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करते है।

Application Software  के अंतर्गत आने वाले Software इस प्रकार से है

MS POWERPOINT
MS WORD
MS EXCEL
COREL DRAW
PHOTOSHOP

Utility Software

COMPUTER के अंदर Utility Software भी ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होते है हर ऑपरेटिंग सिस्टम के अलग-अलग अपने -अपने Utility Software होते है इन सॉफ्टवेयर का उपयोग कंप्यूटर के अंदर छोटी-मोटी चीज या सुविधा देने के लिए उपयोग में लाये जाता है। 

Utility Software  के अंतर्गत आने वाले Software इस प्रकार से है-

Lock
Text Editor
Format
Lock

Special Aim Software

कंप्यूटर के अंदर कोई विशेष कार्य करने के लिए जिस सॉफ्टवेयर का निर्माण किया जाता है उन्हें (Special Aim Software) विशेष उद्देश्यी सॉफ्टवेयर कहा जाता है यह सॉफ्टवेर केवल विशेष कार्य करने के लिए बनाये जाते है।

दोस्तों Software प्रकार से सम्बंधित एक वीडियो बना है आप इस वीडियो को शुरू से लेकर अंत तक जरूर देखे आप इस वीडियो के माध्यम से Software के बारे में और अच्छे से जान सकते है।  

कंप्यूटर प्रणाली के विशिष्ट गुणधर्म और कंप्यूटर प्रणाली के लाभ
Types of Computer File
Digital Computer क्या है ? [ Digital Computer In Hindi ]
Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply