Mobile में Ms Excel File को Ms Word File में Convert कैसे करे

नमस्कार दोस्तों ,

दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है Mobile में Ms Excel File को Ms .Word File में Convert कैसे करे क्या है Excel File को Ms . Word File में मोबाइल के अंदर कन्वर्ट करने का तरीका।

दोस्तों किसी ना किसी वजह से हमें एक्सेल फाइल का टाइप किया गया कंटेंट वर्ड फाइल में भी चाहिये होता है वो भी मोबाइल के अंदर क्योंकि एक्सेल के अंदर लेटर एप्लीकेशन जैसा कंटेंट ठीक से नहीं लिखा  जा सकता  इसलिए लेटर एप्लीकेशन लिखने के लिए वर्ड सॉफ्टवेयर  का उपयोग किया जाता है जब हमें किसी एक्सेल शीट की डाटा एंट्री से सम्बंधित जानकारी का लेटर बनाना है तो हम पहले एक्सेल शीट को वर्ड फाइल में कन्वर्ट करेगें और वर्ड फाइल में एक्सेल शीट का डाटा आने के बाद हम उसके अंदर लेटर टाइप करेगें 

दोस्तों ऐसी छोटी-छोटी आवश्यकता होती है जहां हमको एक्सेल फाइल को वर्ड फाइल में कन्वर्ट करने की जरुरत पड़ जाती है

दोस्तों  मोबाइल के अंदर एक्सेल फाइल को वर्ड फाइल में कन्वर्ट  हम ऑनलाइन एक वेबसाइट के द्वारा करगें आपको केवल इस वेबसाइट पर अपनी एक्सेल फाइल को अपलोड करना है फाइल अपलोड करने के बाद यह वेबसाइट आटोमेटिक एक्सेल फाइल को वर्ड में कन्वर्ट कर देगी जिसे आप अपने मोबाइल फ़ोन की गैलरी में फ्री में  डाउनलोड कर सकते हो और उसे किसी भी जगह शेयर कर सकते हो और  इस वेबसाइट का नाम है – convertio.co

ध्यान दें – दोस्तों फाइल कन्वर्ट करने से सम्बंधित जानकारी हम आपको वीडियो के द्वारा बतायेगें क्योंकि हम इस तरह की जानकारी शब्दों में नहीं बता सकते इसलिए आपको नीचे दिये वीडियो  शुरू से लेकर लास्ट तक देखना है इस वीडियो में आसान भाषा में एक्सेल फाइल को वर्ड फाइल में कन्वर्ट करना बताया है.

वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे

Spread the love

Leave a Comment