Selection Pane Function क्या है और कैसे USE करे COMPUTER में ?

जब आप MS. Word या MS. Excel के अंदर कोई डॉक्यूमेंट टाइप करते समय यदि आप डॉक्यूमेंट के अंदर कोई ऑब्जेक्ट को Insert कराते हो जैसे – कोई Image या कोई Shape,

तो इन्हीं Object को Selection Pane फंक्शन के माध्यम से Hide या Show कर सकते है डॉक्यूमेंट के अंदर Selection Pane Function केवल डॉक्यूमेंट की object पर ही कार्य करता है जब भी आप डॉक्यूमेंट के अंदर कोई भी object insert करते हो तो वहां पर आप Selection Pane फंक्शन का उपयोग कर सकते हो।

Selection Pane Function

आप तो केवल साधारण सी बात समझिये की Selection Pane फंक्शन केवल डॉक्यूमेंट पेज में insert किये गये Object को अपने हिसाब से डॉक्यूमेंट पेज पर Hide और Show करने के लिए उपयोग किया जाता है।

 ध्यान दें – Selection Pane फंक्शन का उपयोग करने के लिए आपको Document पेज में Object को Insert करना आवश्यक है क्योंकि यह function केवल object पर कार्य करता है .

दोस्तों MS Word या MS Excel के अंतर्गत Selection Pane Function क्या है और MS Word या MS Excel के अंदर यह कैसे कार्य करता है अगर आप शब्दों में नहीं समझे हो तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है हमने Selection Pane Function से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो के माध्यम से Selection Pane Function को और अच्छे से जान सकते हो।

वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे ?

Spread the love

Leave a Comment