Pssword PDF File में मोबाइल से कैसे लगाये?

Pssword PDF File में मोबाइल से कैसे लगाये क्या है तरीका कौनसा एप्प उपयोग करे पीडीऍफ़ फाइल में पासवर्ड लगाने के लिए मोबाइल फ़ोन से?

Pssword PDF File में मोबाइल से कब और क्यों लगाने के जरुरत पड़ती है?

कुछ लोगों के पास ऐसी पीडीऍफ़ फाइल होती है जिसे वो पासवर्ड प्रोटेक्ट रखना चाहता है उनका कहना होता है की यह पीडीऍफ़ फाइल काफी इम्पोर्टेन्ट है इसके अंदर वो जानकारी है जो हर किसी को हमें दिखानी नहीं है इसमें हम अपने मनपसंद का पासवर्ड लगाना चाहते है जिससे यह फाइल पासवर्ड प्रोटेक्ट हो जाये इस पीडीऍफ़ फाइल को वही व्यक्ति ओपन कर सके केवल जिसके पास इस पीडीऍफ़ फाइल का पासवर्ड हो.

Pssword PDF File में मोबाइल से कैसे लगाये?

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में Play Store एप्प ओपन करे.
  • Play Store एप्प ओपन होने के बाद आपको एक एप्प को इनस्टॉल करने है आप Play Store में सर्च करे WPS Office और इस एप्प को अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड एंड इनस्टॉल कर ले.
  • मोबाइल फ़ोन में WPS Office एप्प इनस्टॉल होने के बाद आपको इस एप्प को ओपन करना है
  • WPS Office एप्प ओपन करने के बाद आपके सामने Open ऑप्शन आएगा आपको Open ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • Open ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ फाइल आइकॉन आयेगें इन्हीं आइकॉन में आपको PDF आइकॉन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है आप जब PDF आइकॉन पर क्लिक करेगें तो आपके सामने वो पीडीऍफ़ फाइल आ जायेगीं जो आपके मोबाइल फ़ोन में स्टोर है.
  • अब आपको इन सभी पीडीऍफ़ फाइल में से उस फाइल पर क्लिक करके ओपन करे जिस पीडीऍफ़ फाइल में पासवर्ड लगाना चाह्ते हो.
  • पीडीऍफ़ फाइल ओपन के बाद आपको नीचे Tools ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे Tools ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने तमाम फंक्शन और टूल दिखाई देगें.
  • इन्ही फंक्शन और टूल में नीचे की ओर आपको File Encryption फंक्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.
  • File Encryption फंक्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आयेगा जहां आपको पासवर्ड डालना है इसके अंदर दो ऑप्शन मिलेगें Enter Password और Confirm Password.
  • Enter Password ऑप्शन में वो पासवर्ड डाले जिसे पीडीऍफ़ फाइल में डालना चाहते और Confirm Password में यही पासवर्ड फिर से डाले और फिर नीचे दिए ब्लू कलर का Confirm बटन पर क्लिक करना है.
  • Confirm बटन पर क्लिक करने के बाद आपके पीडीऍफ़ फाइल में पासवर्ड डल जायेगा।

Pssword PDF File में मोबाइल से कैसे लगाये इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर इससे Pssword PDF File में मोबाइल से लगाने से सम्बंधित और भी जानकारी ले सकते है.

Spread the love