You are currently viewing Indent Function क्या है Indent Function का Use कैसे किया जाता है ?

Indent Function क्या है Indent Function का Use कैसे किया जाता है ?

दोस्तों जब आप MS Word या MS Excel या  फिर कोई भी टेक्स्ट एडिटर या सॉफ्टवेयर का उपयोग करते है तो आपने इन सभी में Indent Function तो देखा होगा तो आपने कभी भी MS Word या MS Excel के अंतर्गत आने वाले Indent Function के बारे में जानने की कोशिश की है की Indent Function क्या है और यह कैसे कार्य करते है  ?

Indent Function क्या है?

जब MS Word या MS Excel या फिर कोई भी टेक्स्ट एडिटर या सॉफ्टवेयर कुछ डॉक्यूमेंट टाइप करते हो तो Indent Function के माध्यम से आप अपने डॉक्यूमेंट एरिया के टाइप एरिया को सेलेक्ट कर सकते है की आपको अपने डॉक्यूमेंट पेज में किस एरिया में टाइप करना है चाहते हो

तो आप Indent Function  माध्यम से उस एरिया को सेलेक्ट कर सकते है और अपना डॉक्यूमेंट पेज में टाइप एरिया को सेलेक्ट कर सकते है जब आप डॉक्यूमेंट पेज में टाइप एरिया को Indent Function सेलेक्ट करोगे तो Indent Function आपके डॉक्यूमेंट पेज में टाइप एरिया में एक लिमिट लगा देगा की आप केवल इस एरिया में टाइप कर सकते हो जिस एरिया में Indent Function की लिमिट लगी हुई है।

Indent Function क्या

आप तो केवल यह जानलो की Indent Function डॉक्यूमेंट पेज में केवल यह कार्य करते है की आप डॉक्यूमेंट पेज पर किस एरिया में टाइप करना चाहते हो तो Indent Function उस एरिया में एक टाइप करने की लिमिट लगा देगा और जब भी आप अपने डॉक्यूमेंट पेज में टाइप करोगे तो जिस डॉक्यूमेंट पेज एरिया में Indent Function लगा है आप केवल वहां से टाइप करना स्टार्ट कर सकते हो और जिस एरिया में Indent Function नहीं लगा आप वहां से टाइप नहीं कर सकते है।

Indent Function डॉक्यूमेंट पेज में दो प्रकार से कार्य करता है?

  1. Increase Indent 
  2. Decrease Indent 

Increase Indent 1 – जब आप  Indent Function  डॉक्यूमेंट पेज में चालु करेगें तो आप Increase Indent फंक्शन के द्वारा पेज पर रखे कर्सर को आगे ले  सकते है आप तय  कर सकते है मुझे पेज पर कितने आगे से टाइप करना है और Indent लगाना है। 

2 . Decrease Indent – जब आप डॉक्यूमेंट पेज में Increase Indent फंक्शन यूज़ करेगें तो कर्सर को आगे से पीछे लाने के लिए Decrease Indent फंक्शन का उपयोग किया जाता है। 

Indent Function का उपयोग किस स्थति में किया जाता है?

  • जब आप कंप्यूटर में कोई लेटर लिख रहे हो।
  • जब आप कंप्यूटर पर कोई कविता लिख रहे हो।
  • जब आप कोई डॉक्यूमेंट के स्पेशल एरिया में टाइप करना चाहते हो।

 

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply