You are currently viewing Italic Function क्या है कंप्यूटर में Italic Function कैसे Use करे ?

Italic Function क्या है कंप्यूटर में Italic Function कैसे Use करे ?

जिस तरह हम टाइप किये गये डॉक्यूमेंट फाइल के अंदर किसी स्पेशल शब्द को डार्क या हाईलाइट करने के लिए Bold Function का उपयोग करते है तो ठीक उसी प्रकार हम टाइप किये गये डॉक्यूमेंट के अंदर किसी Special शब्द को हाईलाइट  टेड़ा /आकर्षित करने के लिए Italic Function उपयोग करते है।

किसी भी डॉक्यूमेंट में फाइल के अंदर यदि किसी स्पेशल शब्द पर हम जब  Italic function का उपयोग करते है तो वो शब्द डॉक्यूमेंट के अंदर सबसे अलग दिखने लगता है और उस शब्द का आकार टेड़ा दिखने लगता है जिससे डॉक्यूमेंट के सभी शब्दों में वो शब्द काफी अलग लगे और उसकी आसानी से पहचान हो जाये।

Italic Function SEO ( Search Engine Optimization ) की नजर से

यदि आप अपने किसी भी आर्टिकल SEO ( Search Engine Optimization ) बहुत अच्छी तरीके से करना चाहते हो तो आप उस आर्टिकल में Italic Function टैग का उपयोग एक या दो जगह जरूर करें जिससे वो आर्टिकल गूगल की नजर में काफी अच्छा होता है जो आपके आर्टिकल के रैंक को बढ़ाने में आपकी हेल्प करे –

ज्यादातर सभी टेक्स्ट एडिटर या सॉफ्टवेयर में Italic Function की  Shortcut key Ctrl + I होती है।

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply