Contents
BOLD Function क्या है इसका Document में क्यों उपयोग करते है ?
जब हमें अपने Document के अंदर किसी स्पेशल शब्द को यदि हाईलाइट करना या डार्क करना है तो हम अपने Text एडिटर से Document फाइल के अंदर BOLD फंक्शन का चुनाव करेगें क्योंकि किसी भी स्पेशल शब्द पर यदि BOLD फंक्शन का उपयोग किया जाता है तो वो Document के अंदर शब्द को अलग से हाईलाइट या डार्क कर देता है जिससे वो शब्द पुरे डॉक्यूमेंट के अंदर सभी शब्दों से अलग और अच्छा लगने लगता है।
किसी भी Document फाइल में जब BOLD फंक्शन का उपयोग किसी स्पेशल शब्द में किया जाता है तो डॉक्यूमेंट के अंदर वो शब्द किसी महत्वपूर्ण बात को प्रदर्शित करता है और किसी किसी डॉक्यूमेंट फाइल के अंदर BOLD फंक्शन का उपयोग इसलिए किया जाता है जिससे डॉक्यूमेंट सुन्दर और आकर्षित करने वाला लगे और पुरे डॉक्यूमेंट के अंदर वो शब्द सबसे अलग दिखने लगे.
SEO ( Search Engine Optimization ) BOLD फंक्शन का महत्व
यदि आप किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग का SEO ( Search Engine Optimization ) कर रहे है तो आपको वेबसाइट या ब्लॉग के किसी भी जानकारी में BOLD फंक्शन टैग को चलाना अनिवार्य है क्योंकि यह टैग SEO ( Search Engine Optimization ) फ्रेंडली है।
सभी टेक्स्ट एडिटर या सॉफ्टवेयर में BOLD फंक्शन की ज्यादातर Shortcut Key Ctrl + B होती है.