You are currently viewing Ms Excel Change Case क्या है और Change Case Function कैसे Use करे?

Ms Excel Change Case क्या है और Change Case Function कैसे Use करे?

Ms. Excel के बहुत से यूजर Excel Sheet में Words को Small To Capital या Capital To Small नहीं कर पाते है क्योंकि Ms. Excel के अंदर यह फंक्शन नहीं होता है तो इस समस्या का समाधान Ms. Excel के अंदर फॉर्मूला के द्वारा किया जाता है तो हम आपको Ms. Excel के अंदर Change Case के Formula बतायेगें जिसके द्वारा आप एक्सेल में लिखे Words को Small To Capital या Capital To Small कर सकते है। 

 Ms. Excel Change Case के लिए यह Step उपयोग किजिये-?

Step 1 – सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर/लैपटॉप  में Ms. Excel Application Open किजिये.

Step 2 – उसके बाद आप Ms. Excel की ‘Cell’ में कुछ शब्द  Type  किजिये Small Letters में.

Step 3– फिर आप Small Letters को Capital Letters में करने के लिए आप दूसरी ‘Cell’ में आप Small Letters के Word में एक Formula लगाइये- “=Upper (Small Word Area) यानि आप ‘One’ लिजिये उसके बाद Enter बटन दबाइये फिर आपको ‘One’ Word जो उपर है वो Word Capital हो जायेगा।

Step 4– फिर आप जो Word Capital हुआ है उस Word को Mouse से पकड़कर खिचें (Drag) उसके बाद उसमे सभी Word अपने आप Capital हो जायेंगे आपको बार-बार Formula लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी आपके सभी Word Small to Capital हो जायेगें.

Ms Excel Change Case [Hindi]

Step 5– फिर आप सभी Word Small to Capital होने के बाद आप सभी Capital Word को Copy करें और आप ‘Home’ Option के पास आपको एक Past Option दिखेगा उस पर क्लिक करें।

उस Option में आपको ‘Past Value’ Option दिखेगा वहां क्लिक करने से पहले आप ‘Small Word के सभी Word को Select करें और फिर आप ‘Past Value’ Option पर क्लिक करें उसके बाद आपके Small Word Capital Word में परिवर्तित हो जायेगें.

Ms Excel Change Case [Hindi]

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply