Contents
- 1 YouTube Hashtag क्या है – What is YouTube YouTube Hashtag?
- 2 किस-किस Category Video का हम Hashtag बना सकते है – Which category of video can we make Hashtag?
- 3 Video में Hash Tag कैसे लगाते है क्या है Hashtag लगाने का सबसे अच्छा तरीका – How to put Hashtag in Video What is the best way to put Hashtag?
- 4 YouTube Video में कितने Hashtag लगा सकते है – How many Hash Tags can be put in YouTube Video?
- 5
- 6 Youtube Popular Hashtag कौनसे-कौनसे है – What are the Youtube Popular Hash Tags?
- 7 Hash Tag लगाने के फायदे क्या क्या है ?
दोस्तों यदि आप अपने YouTube Video में #Hashtag यूज़ नहीं करते हो तो आप बहुत बड़ी गलती करते हो क्योंकि YouTube पर #Hash Tag का ट्रेंड काफी बढ़ गया है YouTube Video की प्रत्येक वीडियो में Hashtag लगाना बहुत जरुरी हो गया है क्योंकि अब YouTube सर्च इंजन में यूजर Video को Hashtag लगाकर भी सर्च कर रहे है तो आपके मन में सवाल जरूर आया होगा की आखिर YouTube पर Hashtag क्या होता है और इसका यूज़ कब और क्यों करते है तो फिर आइये जानते है?
YouTube Hashtag क्या है – What is YouTube YouTube Hashtag?
YouTube पर Hashtag एक पर्टिकुलर Url होता है जिसके अंदर किसी पर्टिकुलर Hashtag के नाम से YouTube Video Tag की जाती है जब भी कोई यूजर Hashtag लगाकर वीडियो सर्च करेगा तो #Hashtag के अंदर Tag सभी वीडियो व्यूअर के सामने लिस्ट हो जायेगीं जिस-जिस यूटूबेर क्रेटर ने Hashtag यूज़ किया है उन यूट्यूब क्रेटर की वीडियो इसके अंदर मिलेगी –
Example – आपने अपने YouTube चैनल पर “Computer” रिलेटेड Video अपलोड किया है और वीडियो अपलोड होने के बाद आपने वीडियो की डिस्क्रिप्शन में Hashtag लगाये है जैसे – #computereducation,#computercourse,#computertutorials तो वीडियो कम्पलीट अपलोड और पब्लिश होने के बाद इन सभी Hash Tag के यूआरएल बन जायेगें और इन यूआरएल में आपका वीडियो TAG हो जायेगा और कोई भी यूट्यूब क्रेटर अपने वीडियो की डिस्क्रिप्शन में इन Hash Tag का यूज़ करेगा तो उनके भी वीडियो इन Hash Tag में शामिल होते जायेगें।

किस-किस Category Video का हम Hashtag बना सकते है – Which category of video can we make Hashtag?
आप अपने यूट्यूब चैनल पर जिस केटेगरी की वीडियो डालते है आप उस वीडियो का किसी भी प्रकार का Hash Tag बना सकते है कोई भी वीडियो का आप उससे मिलता जुलता Hashtag बना सकता है और उसके अंदर अपने वीडियो Tag कर सकते है यूट्यूब पर आप अपने मनमुताबिक Hashtag बना सकते है ।
Video में Hash Tag कैसे लगाते है क्या है Hashtag लगाने का सबसे अच्छा तरीका – How to put Hashtag in Video What is the best way to put Hashtag?
यूट्यूब वीडियो में उपलोड करते समय वीडियो के डिस्क्रिप्शन में Hashtag लगाया जाता है Hashtag लगाते समय Hash और Words के बिच बिल्कुल भी स्पेस नहीं छोड़ना है जैसे – #computer.
अगर आप #Hashtag लगाते समय वर्ड्स स्पेस छोड़ेगें जैसे – # computer तो यह Hash Tag नहीं माना जायेगा और ना ही उसका कोई पर्टिकुलर Hash Tag यूआरएल बनेगा

आप अपने यूट्यूब चैनल में हमेशा रिसर्च करके ही पॉपुलर Hash Tag लगाये क्योंकि पॉपुलर Hashtag लगाने से आपकी वीडियो पॉपुलर Hashtag में Tag हो जाती है और व्यूअर यूट्यूब सर्च इंजन में इन पॉपुलर Tag को Search करते है और इसकी वजह से आपकी वीडियो में व्यूज आने की बहुत सम्भावना होती है।
YouTube Video में कितने Hashtag लगा सकते है – How many Hash Tags can be put in YouTube Video?
आप अपने यूट्यूब वीडियो में यूट्यूब की गाइडलाइन्स के हिसाब से 12 या 14 Hash Tag लगा सकते है लेकिन मेरा सुझाव है आप अपने वीडियो में ज्यादा से ज्यादा 6 Hashtag लगाये और ध्यान रहे आप वीडियो में Hash Tag उसी केटेगरी में लगाये जिस केटेगरी की आपकी वीडियो है अगर आप आप अपनी वीडियो में गलत Hash Tag लगाते है तो यह एक Spam होगा जिसका नुकसान आपके चैनल को भुगतना पड़ सकता है और आपकी वीडियो पर व्यूज भी नहीं आयेगें .

Youtube Popular Hashtag कौनसे-कौनसे है – What are the Youtube Popular Hash Tags?
Hash Tag लगाने के फायदे क्या क्या है ?
- पॉपुलर Hash Tag में वीडियो Tag करने से वीडियो पर ज्यादा व्यूज आने की सम्भावना बहुत अधिक हो जाती है।
- यूट्यूब सर्च इंजन में अब विजिटर वीडियो को Hashtag लगाकर सर्च कर रहे है तो आपकी वीडियो पर व्यूज आने की सम्भावना है।
- वीडियो में आप Hash Tag लगा रहे हो तो आप अपने यूट्यूब वीडियो का एक अच्छा SEO [Search Engine Optimization] कर रहे हो।
- #Hash Tag वायरल होने पर आपका यूट्यूब चैनल अच्छे स्तर पर ग्रो हो सकता है।
YouTube tags