सबसे पहले बात करते है आखिर हमें Website/Blog में WP Fastest Cache Plugin उपयोग क्यों करना चाहिये ?
- WP Fastest Cache Plugin Website/Blog की Speed को Boost करता है जिससे आपकी Website/Blog को इंटरनेट के Search Engine में काफी अच्छी रैंकिंग मिलती है।
- WP Fastest Cache Plugin Website/Blog पूरी Cache को Delete करता है।
- WP Fastest Cache Plugin Website/Blog को Mobile Device पर अलग से Cache को Delete कर फंक्शन प्रोवाइड करता है।
- WP Fastest Cache Plugin Website/Blog Cdn और Cloud Flare SSL को Support करता है।
- WP Fastest Cache Plugin Website/Blog को SEO को काफी Improve करता है
- Website/Blog में और Caching Plugin की अपेक्षा WP Fastest Cache Plugin को WordPress यूजर काफी पसंद कर रहे है और इसे 1 M से भी ज्यादा Download किया है और इसकी Rating भी काफी अच्छी है।
Website/Blog में WP Fastest Cache कैसे Add करे और कैसे इसकी Setting करे?
दोस्तों Website/Blog में WP Fastest Cache Add करना और इसकी Setting करना यह हम आपको शब्दों में नहीं बता रहे है यह जानकारी हम आपको एक विडियो के माध्यम से बता रहे है आप केवल इस विडियो को शुरू से लेकर अंत तक देखे ?
वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे.