Convert PPT To PDF File कैसे करे फ्री में?

Convert PPT To PDF File कैसे करे फ्री में क्या है तरीका ऐसा कौनसा टूल है जिसका द्वारा कोई भी पीपीटी फाइल की पीडीऍफ़ फाइल बना सकते है तो हम आपको एक ऑनलाइन टूल के द्वारा Convert PPT To PDF File करना सिखायेगें तो आइये जानते है?

Convert PPT To PDF File क्यों करते है?

जब हम किसी कम्पनी में जॉब करते है तो हमारे पास ऐसी पॉवरपॉइंट पीपीटी फाइल आ जाती है जिसकी हमें पीडीऍफ़ चाहिए होती है क्योंकि पीडीऍफ़ फाइल एक ऐसी फाइल होती है जिसको भी आप मेल या व्हाट्सप्प करेगें तो पीपीटी फाइल बनाने में जो भी आपने फॉण्ट इस्तेमाल किये है जो भी कंटेंट है वो बिल्कुल भी चेंज नहीं होगा आपकी फाइल पूरी तरह से एक दम परफेक्ट रहेगी फाइल का कंटेंट बिल्कुल भी डिस्टर्ब नहीं होगा

कभी-कभी ऐसा होता है जब हम किसी व्यक्ति को पीपीटी फाइल मेल या व्हाट्सप्प करते है और उस पीपीटी फाइल में ऐसा फॉण्ट उपयोग हुआ है जो उस व्यक्ति के कंप्यूटर या लैपटॉप में नहीं है तो पीपीटी में लिखा कंटेंट एक दम से ख़राब दिखेगा कुछ-कुछ वर्ड्स पीपीटी फाइल में समझ नहीं आयेगें क्योंकि पीपीटी फाइल में जो भी फॉण्ट उपयोग हुआ है वो आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में इनस्टॉल नहीं है तो इस समस्या से बचने के लिए पीपीटी फाइल की पीडीऍफ़ बनाते है.

Convert PPT To PDF File कैसे करे?

सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इंटरनेट ओपन करे और गूगल में एक वेबसाइट सर्च करे वेबसाइट का नाम है www.ilovepdf.com इस वेबसाइट को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में ओपन करे.

www.ilovepdf.com वेबसाइट ओपन होने के बाद आपके सामने काफी टूल आयेगें आपको इन्हीं टूल में से एक टूल मिलेगा टूल का नाम है Convert PowerPoint to PDF आप उस पर क्लिक करे.

Convert PowerPoint to PDF टूल पर करने के बाद आपके सामने एक फाइल अपलोड करने के बॉक्स आयेगा आपको इसके अंदर उस पीपीटी फाइल को अपलोड करना है जिसकी आप पीडीऍफ़ फाइल बनाना चाहते है.

पीपीटी फाइल अपलोड होने के बाद आपके सामने नीचे राइट साइड में Convert To PDF का Red कलर का बटन आयेगा आप उस पर क्लिक करे क्लिक करने के बाद यह टूल आपकी पीपीटी फाइल को पीडीऍफ़ फाइल में कन्वर्ट करने की प्रोसेस शुरू कर देगा प्रोसेस कम्पलीट होते ही आपकी पीपीटी फाइल पीडीऍफ़ में पूरी तरह से कन्वर्ट हो जाएगी।

अब आप Download वाले बटन पर क्लिक करके अपनी पीडीऍफ़ फाइल को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में डाउनलोड करले।

तो इस तरह हम एक ऑनलाइन टूल के द्वारा Convert PPT To PDF File करते है वो भी फ्री में।

Convert PPT To PDF File कैसे करे क्या है तरीका इसका हमने एक आसान भाषा का वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो की भी हेल्प ले सकते है और अपनी किसी भी पीपीटी फाइल को पीडीऍफ़ में बदल सकते है.

 

Spread the love

Leave a Comment