Contents
सबसे पहले बात करते है कि आखिर हमें Laptop Reset कब और क्यों करना चाहिए ?
दोस्तों क्या होता है कि जब हमारे लैपटॉप के अंदर कोई फंक्शन ऐसे चालू हो जाते है जिसकी हमें बिल्कुल भी जानकारी नहीं होती है जिसकी वजह से लैपटॉप पर काम करते समय हमें काफी समस्या का सामना करना पड़ता दोस्तों यह भी हो सकता है कि लैपटॉप के अंदर कोई ऐसा फंक्शन या टूल ठीक से काम नहीं कर रहे होते है है तो ऐसी स्थति में Laptop Reset करने की आवश्यकता पड़ जाती है अगर आपके Laptop के अंदर ज्यादा वायरस मैलवेयर आ गया है और साथ ही साथ आपके लैपटॉप की काफी सेटिंग डिस्टर्ब हो गई है तो ऐसी स्थति में भी Laptop Reset किया जाता है
दोस्तों Laptop Reset होने से Laptop के सभी फंक्शन और टूल की सेटिंग RESET हो जाती है जिस तरह Laptop के अंदर सभी फंक्शन या टूल की DEFAULT सेटिंग होती है ठीक उसी प्रकार Laptop Reset करने के बाद Laptop के अंदर सभी फंक्शन या टूल की DEFAULT सेटिंग उसी प्रकार हो जाती है Laptop Reset होने के बाद आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में आपको काम करते समय कोई समस्या नहीं आती है आपका Laptop Reset होने का बाद Laptop ऐसा हो जाता है जिस तरह आपने उस समय Laptop को ख़रीदा था.
अब बात करते है Laptop Reset कैसे करे ?
Step 1 – सबसे पहले आप “Windows Search” में टाइप करे “Reset This PC “ आप जैसे “Reset This PC “ टाइप करेगें तो आपके सामने “Reset This PC ” का Function डिस्प्ले हो जायेगा आप “Reset This PC ” फंक्शन पर क्लिक करे।
Step 2 – “Reset This PC ” फंक्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक “Setting” Open हो जाएगी आपको इसके अंदर “Reset This PC ” के नीचे “Get Start” Button दिखाई देगा आप “Get Start” Button पर क्लिक करे।
Step 3 – “Get Start” Button पर क्लिक करने के बाद आपके सामने 2 Option आयेगें –
- Keep my files
- Remove everything
Keep my files – अगर आप इस Option को Select करते है तो आपका Laptop Reset होने के बाद Laptop के अंदर C – Drive छोड़कर सभी Drive का डाटा आपका सुरक्षित रहेगा डिलीट नहीं होगा।
Remove everything – अगर आप इस Option को Select करते है तो आपका Laptop Reset होने के बाद Laptop के अंदर C – Drive के साथ-साथ सभी Drive का डाटा डिलीट हो जायेगा आपके Laptop के अंदर सभी फाइल्स, फोल्डर, सांग्स, वीडियो, मूवी , इमेज, पूरी तरह से डिलीट हो जायेगीं।
आप कोई भी Option Select कर सकते है यह आप पर निर्भर करता है आपको Laptop Reset किस तरह करना है।
Step 4 – Option Select करने के बाद आप Option पर क्लिक करते है तो क्लिक करते ही आपके Laptop की Reset होने की प्रोसेस शुरू हो जाएगी यह करीब 6 से लेकर 8 घंटे तक चलेगी अगर आपके Laptop में ज्यादा वायरस नहीं है आपका Laptop क्लीन है तो यह प्रोसेस 2 से लेकर 4 घंटे में ख़त्म हो जाएगी।
दोस्तों Laptop Reset कैसे करे क्या है तरीका अगर आप शब्दों में नहीं समझे है तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है हमने Laptop Reset करने से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है इस वीडियो में हमने आसान भाषा में Laptop Reset करना बताया है आप केवल इस वीडियो को शुरू से लेकर लास्ट तक देखे इस वीडियो के द्वारा भी Laptop Reset करना सीख सकते है।
क्या Laptop Reset करना Laptop Format करने जैसा होता है ?
अगर आप Laptop Reset करते है तो Laptop Format करना ही माना जायेगा क्योंकि Laptop Reset करने के बाद Laptop ऐसा हो जाता है जैसा आपने Laptop Format किया है मगर इसमें थोड़ा अंतर है जब Laptop Format किया जाता है तो इसके अंदर Windows/Operating System Install का Option मिलता है आपको Laptop में कौनसी Windows/Operating System डालना है और वहीं आप Laptop Reset करते तो आपके Laptop की जो भी Windows/Operating System है वही आपके Laptop में Install होगी।
Laptop Reset करने के फायदे क्या-क्या है ?
- Laptop Reset करने से आपके सभी फंक्शन और टूल की सेटिंग Default हो जाती है।
- Laptop Reset करने से आपका लैपटॉप पहले जैसा हो जाता है जब आपने Laptop ख़रीदा था.
- Laptop Reset करने से आपके Laptop के अंदर सभी प्रकारी की वायरस और मैलवेयर फाइल्स पूरी तरह से डिलीट हो जाती है.
- Laptop Reset करने से आपके Laptop की स्पीड काफी अच्छी हो जाती है और हैंग की प्रॉब्लम ख़त्म हो जाती है.
Laptop Reset करने के नुकसान क्या-क्या है ?
- Laptop Reset होने के बाद आपके डाउनलोड Folder और डॉक्यूमेंट Folder , C-Drive के सभी फाइल्स और फोल्डर डिलीट हो जाते है।
- Laptop Reset होने के बाद आपको अपने Laptop के अंदर फिर से एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर और इंटरनेट ब्राउज़र , फॉण्ट इनस्टॉल करने पड़ते है.
- Laptop Reset होने के बाद आपके द्वारा Set की गई Laptop Setting पूरी तरह से चेंज हो जाती है.
- Laptop Reset करने में काफी ज्यादा समय लगता है जिसकी वजह से हमें एक दिन अपने Laptop पर काम भी रोकना पड़ सकता है.
Pc reset krne ke baad window nya chadana padta he
No.. Pc Recet Hota Hai tou Windows Install Automataclly ho jati hai magar aap pc format karegen tab aapko windows install karni hoti hai ok..
thank you sir
welcome…