504 Error क्या है वेबसाइट ब्लॉग में यह कब क्यों आती है?

504 Error क्या है वेबसाइट ब्लॉग में यह कब क्यों आती है-What is the 504 error, why does it appear in the website blog?

जब आप इंटरनेट पर किसी वेबसाइट के वेब पेज पर विजिट करते हो तो आपको कभी ना कभी वेब पेज पर 504 Error तो दिखाई दी होगी तो हम आपको  इंटरनेट पर 504 Error क्या है और वेब पेज पर क्यों आती है कैसे इसे फिक्स करे इससे सम्बंधित जानकारी देगें ? –

जब आप इंटरनेट पर किसी भी वेब पेज को एक्सेस करते है तो कभी ना कभी आपके सामने 504 Error तो दिखाई देती होगी तो यह Error वेबसाइट पर भारी मात्रा में ट्रैफिक आ जाने के कारण दिखती है या फिर यह भी कह सकते है की वेबसाइट का वेब पेज को अन्य सर्वर से नेटवर्क पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रहा हो तो ऐसी Condition में वेब पेज 504 Error कंप्यूटर पर डिस्प्ले करा देता है 504 Error एक Temporary Error  होती है –

504 Error Computer पर कैसे Fix करें?

Refresh Web page – 504 Error वाले वेब पेज को लगातार F5 बटन से Refresh करते रहे।

Restart Network Device – आप अपने नेटवर्क सम्बंधित डिवाइस को रीस्टार्ट करके देखे।

proxy Website – 504 Error वाले वेब पेज के यूआरएल को Proxy Server पर चेक करें। 

504 Error और किस रूप में कंप्यूटर पर दिखाई देती है ?

  • 504 Getaway Timeout
  • HTTP 504
  • 504 Error 
  • Gateway Tim out (504)
  • HTTP Error 504 – Gateway Timeout
  • Gateway Timeout Error
Spread the love

Leave a Comment