You are currently viewing 502 Getaway Error क्या यह क्यों आती है वेबसाइट ब्लॉग में?

502 Getaway Error क्या यह क्यों आती है वेबसाइट ब्लॉग में?

502 Getaway Error क्या यह क्यों आती है वेबसाइट ब्लॉग में-502 Getaway Error Why does it appear in website blog?

जब आप इंटरनेट पर कोई जानकारी सर्च करते हो और वो जानकारी किसी ब्लॉग या वेबसाइट पर है और वो वेबसाइट या ब्लॉग 502 Getaway Error दिखा रही तो आप समझो कहीं ना कहीं वेबसाइट या ब्लॉग के सर्वर का कनेक्शन प्रॉब्लम दे रहा है यह कनेक्शन वेबसाइट या ब्लॉग की होस्टिंग या डोमेन नेम का हो सकता है या फिर आपके कंप्यूटर इंटरनेट कनेक्शन भी हो सकता है

इंटरनेट पर 502 Getaway Error यह एक इंटरनेट पर किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग की Temporary Error भी होती है यह कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो सकती है यदि यह प्रॉब्लम आपके इंटरनेट सर्वर पर ठीक नहीं हो तो आप मेरे साथ निम्न स्टेप को फॉलो करो –

एक वेबसाइट या ब्लॉग विज़िटर की दृष्टि से ?

  • जब भी आपके इंटरनेट पर किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग पर 502 Getaway Error दिखाई दे तो आप उसे ब्लॉग या वेबसाइट के वेब पेज को दो या तीन बार Refresh/Reloading करें Refresh Web Page / Reloading Web Page के लिए आप कंप्यूटर का Keyboard F5 बटन दबा सकते है ।
  •   वेबसाइट या ब्लॉग के वेब पेज को इंटरनेट की New Browser या Browser New Tab में खोले।
  • कंप्यूटर इंटरनेट ब्राउज़र की कूकीज और हिस्ट्री को डिलीट करके देख सकते है।
  • कंप्यूटर के इंटरनेट कनेक्शन को चेक कर सकते है इंटरनेट कनेक्शन सेटिंग चेक करने के लिए कंप्यूटर के कंट्रोल पैनल में जाये वहां पर आपको इंटरनेट कनेक्शन सेटिंग मिल जायेगी।
  • कंप्यूटर को Restart कर सकते है।
  • 502 Getaway Error की प्रॉब्लम को दूर  करने के लिए आप अपने कंप्यूटर के इंटरनेट ब्राउज़र में Incognito Windows का उपयोग कर सकते है।

एक ब्लॉगर या वेबसाइट की दृष्टि से-

Check DNS Server -502 Getaway Error की प्रॉब्लम दूर करने के लिए आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग DNS Server को चेक करे जरुरत पड़ने पर  वेबसाइट या ब्लॉग के DNS Server को परिवर्तन करें।

Check Web Hosting – 502 Getaway Error की प्रॉब्लम को दूर करने के लिए आप अपनी वेबसइट या ब्लॉग की वेब होस्टिंग को चेक करें। 

कंप्यूटर में इंटरनेट पर 502 Getaway Error और कौनसे-कौनसे रूप में दिखाई देती है  ?

502 Service Temporarily Overloaded
Error 502
Temporary Error (502)
502 Proxy Error
502 Server: The server encountered a temporary error and could not complete your request
HTTP 502
502 That’s an error
Bad getaway: The proxy server received an invalid from an upstream server
HTTP Error 502 – Bad Gateway
Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply