500Kb साइज की पीडीऍफ़ फाइल कैसे बनाये ?

कुछ यूजर को 500Kb साइज की पीडीऍफ़ फाइल बनाने की जरुरत होती है लेकिन उनको पता नहीं होता है कैसे हम 500Kb साइज की पीडीऍफ़ बना सकते है और उनको किसी वेबसाइट पर यह पीडीऍफ़ फाइल अपलोड करने होती है वेबसाइट ही नहीं कभी-कभी किसी मोबाइल एप्प में भी पीडीऍफ़ फाइल अपलोड करने की जरुरत पड़ती है लेकिन उसका साइज 500Kb तक रहे तो हम कैसे बनाये फ्री में 500Kb तक के साइज की पीडीऍफ़ फाइल क्या है तरीका और कोनसा टूल या वेबसाइट उपयोग करे तो आइये जानते है

स्टेप – सबसे पहले आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर या मोबाइल में इंटरनेट ओपन करे.

स्टेप – इंटरनेट ओपन होने के बाद आपको गूगल में एक वेबसइट को सर्च करना है वेबसाइट का नाम है 11zon.com और और इस वेबसाइट को ओपन करे.

स्टेप – 11zon.com वेबसाइट ओपन होने के बाद आपके सामने काफी सरे टूल आ जायेगें आपको इसमें Compress PDF टूल पर क्लिक करना है.

स्टेप – Compress PDF टूल पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पीडीऍफ़ फाइल अपलोड करने का डायलॉग बॉक्स आयेगा आपको इसके अंदर उस पीडीऍफ़ फाइल को अपलोड करना है जिसे आप 500Kb साइज की पीडीऍफ़ फाइल बनाना चाहते है।

स्टेप – पीडीऍफ़ फाइल अपलोड होने के बाद उसे कंप्रेस करे और फिर डाउनलोड कर ले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप या मोबाइल में तो यदि पीडीऍफ़ फाइल का साइज बड़ा है तो आप उसे 500 kb साइज की पीडीऍफ़ फाइल बना सकते है .

500Kb साइज की पीडीऍफ़ फाइल बनाने से सम्बंधित हमने एक वीडियो भी बना दिया है आप इस वीडियो की हेल्प से भी 500Kb साइज की पीडीऍफ़ फाइल बना सकते है आसानी से।

Spread the love

Leave a Comment