एक लाख सब्सक्राइबर पर यूट्यूब कितना पैसा देता है?

अगर आपके यूट्यूब चैनल पर एक लाख सब्सक्राइबर हो जायेगें तो यूट्यूब आपको एक लाख सब्सक्राइबर पर कितना पैस देगा यह फिक्स नहीं है क्योंकि यूट्यूब यूटूबेर को सब्सक्राइबर की हिसाब से पैसा नहीं देता है वो पैसा वीडियो व्यूज पर आने वाले विज्ञापन हिसाब से देता है

जब आपके यूट्यूब चैनल के वीडियो पर व्यूज आ आयेगें तो उन व्यूज व्यूज पर कितना एड्स चला है कितने CPC रेट का चला उसको ध्यान में रखकर जो भी उन वीडियो पर एड्स चले है उसके हिसाब से यूट्यूब आपको पेमेंट कर देगा जितना भी आपका बनता है यह पेमेंट आपको गूगल अद्सेंसे के अकाउंट के द्वारा आपके बैंक खाते में 21 तारीख को मिल जायेगा

यूट्यूब की पॉलिसी में सब्सक्राइबर के हिसाब से पैसा देने की बात नहीं है चैनल पर कितने भी सब्सक्राइबर हो जाये पैसा आपको केवल वीडियो पर विज्ञापन ही मिलेंगे अगर आपके करोड़ों सब्सक्राइबर भी हो जाये तब भी आपको एड्स से ही पैसा मिलेगा सब्सक्राइबर से नहीं।

Spread the love

2 thoughts on “एक लाख सब्सक्राइबर पर यूट्यूब कितना पैसा देता है?”

Leave a Comment