Contents
दोस्तों सबसे पहले बात करते है वेबसाइट के बारे में –
दोस्तों इंटरनेट पर वेबसाइट बहुत सी प्रकार की हो सकती है जैसे कि ईकॉमर्स , मूवी , सांग्स, एजुकेशन, आदि दोस्तों वेबसाइट में किसी कंपनी या फर्म इनफार्मेशन होती है जैसे – कम्पनी /फर्म क्या काम करती है कैसे काम करती है , कम्पनी /फर्म में कितने कर्मचारी है , कम्पनी /फर्म कौनसी सर्विस देती है और कौनसे प्रोडक्ट बेचती है ,कम्पनी /फर्म कहां स्थित है , कम्पनी /फर्म का बैकग्राउंड क्या है, कम्पनी /फर्म का मालिक कौन है
और कम्पनी /फर्म किस जगह स्थित है इस प्रकार की जानकारी एक कम्पनी /फर्म की वेबसाइट में पाई जाती है जिससे कोई भी व्यक्ति उस कम्पनी /फर्म की पूरी जानकारी एक वेबसाइट के माध्यम से जान सके, दोस्तों वेबसाइट एक कंटेंट स्टोर सर्वर भी होती है जहां आपने देखा होगा कि इंटरनेट पर मूवी वेबसाइट, सांग्स, वेबसाइट , एजुकेशन वेबसाइट, इन सभी प्रकार की वेबसाइट में होती है
जिन्हें पर्टिकुलर केटेगरी की वेबसाइट में पर्टिकुलर कंटेंट अपलोड किया जाता है आपने देखा होगा कि इंटरनेट पर कुछ ऐसी वेबसाइट है जिनमें केवल किताब ही किताब है, कुछ ऐसी वेबसाइट है जिनमें केवल वीडियो ही वीडियो है , कुछ ऐसे भी वेबसाइट आपने देखी होगी जो केवल सर्विस और टूल्स प्रोवाइड कराती है।
दोस्तों वेबसाइट हमेशा डायनामिक होती है वेबसाइट का लेआउट के अच्छा और आकर्षित करने वाला होता जिसके अंदर आपको मीडिया, गैलरी , एनीमेशन इफ़ेक्ट देखने को मिलते है।
दोस्तों वेबसाइट के बारे में आप जान गये होगें अब बात करते है Blog के बारे –
दोस्तों इंटरनेट पर Blog अपने यूजर को केवल इनफार्मेशन प्रोवाइड कराती है Blog के अंदर यह इनफार्मेशन किसी भी प्रकार की हो सकती है जैसे की किसी एजुकेशन से सम्बंधित, किसी की बायोग्राफी से सम्बंधित, किसी स्पेशल चीज को बताने से संबंधित होता है इंटरनेट पर Blog केवल सिंपल होता है जिसके अंदर केवल इनफार्मेशन प्रोवाइड की जाती है
जब यूजर इंटरनेट पर किसी भी प्रकार का प्रश्न करता है तो उस प्रश्न का जबाव देने के लिए इंटरनेट पर काफी वेबसाइट आ जाती है. यदि इंटरनेट पर Blog नहीं होगा तो शायद इंटरनेट यूजर इंटरनेट से किसी इनफार्मेशन को एक्सेस नहीं कर पाते Blog को बहुत लोग एक ऑनलाइन डायरी के रूप में भी उपयोग करते है जो अपनी मन की बात Blog पर लिखते और उस बात को बहुत से इंटरनेट यूजर पढ़ते है
इंटरनेट पर जितनी इनफार्मेशन अपलोड है वो केवल Blog पर ही है ना कि वेबसाइट पर इंटरनेट पर Blog कई प्रकार के होते है जैसे- कंप्यूटर सम्बंधित ब्लॉग , बायोग्राफी से सम्बंधित ब्लॉग , टेक्नोलॉजी से सम्बंधित ब्लॉग, न्यूज़ से सम्बंधित ब्लॉग आदि.