कुछ लोग अपने लैपटॉप के अंदर माउस के Tochpad को बंद या चालू करना चाहते है लेकिन उनको लैपटॉप के अंदर Tochpad बंद या चालू करने की सेटिंग पता नहीं होती है तो हम ऐसे न्यू लैपटॉप यूजर को बतायेगें लैपटॉप में Tochpad बंद या चालू कैसे करे कहां मिलती है सेटिंग तो आये जानते है?
स्टेप – सबसे पहले आप अपने लैपटॉप के अंदर माउस का राइट बटन क्लिक करे और Display Setting पर जाये.
स्टेप – Display Setting पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने राइट साइड के टॉप पर Home ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.
स्टेप – Home ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपको Devices ऑप्शन पर क्लिक करना है.
स्टेप – Devices ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपको लेफ्ट साइड में Touchpad ऑप्शन दिखाई देगा आप उस Touchpad ऑप्शन पर क्लिक करे.
स्टेप – Touchpad ऑप्शन के अंदर ही लैपटॉप के Touchpad चालू और बंद करने की सेटिंग आपको मिल जाएगी तो इस तरह लैपटॉप में Tochpad बंद या चालू करते है.