“भारत पर हुये लाखों साइबर हमले”
यदि देखा जाये तो भारत देश तकनीक के क्षेत्र में काफी विकसित हो रह है इसी कारण भारत देश अपने पड़ोसी देशों के निशाने पर रहता है एक रिपोर्ट के मुताबिक खबर आ रही है की चीन , रूस , अमेरिका , जर्मनी के साइबर अपराधियों ने भारत पर तक़रीबन 4 लाख 3 हजार साइबर हमले किये है
जो एक चिंता का विषय बन गया है और साथ ही साथ भारत देश में बैठे कुछ साइबर अपराधिओं ने लगभग 73 हजार साइबर हमले किये है साइबर सुरक्षा से जुडी एक कंपनी F-SECURE ने इस खबर का खुलासा किया है
कंपनी की जारी रिपोर्ट में कहा गया है की भारत देश पर सबसे ज्यादा साइबर हमले रूस के साइबर अपराधिओं के माध्यम से किये गये है जिसका आकड़ा 2 लाख 55 हजार बताया जा रहा है तो वही अमेरिका ने तक़रीबन भारत पर 1 लाख से अधिक साइबर हमले किये है और चीन से 40 हजार साइबर हमले भारत पर किये गया है तो वही जर्मनी ने 30 हजार साइबर हमले किये है,
साइबर हमलों का पता लगाने के लिए F-SECURE कंपनी में दुनियाँ में 41 हजार HONEYPOT लगाये हुये है HONEYPOT एक तरह का सर्वर है जो एक आईटी कंपनी के सर्वर की तरह लगता है लेकिन कंपनी ने इसे जानबूझकर कमजोर बनाया है
ताकि साइबर अपराधी इसे अपना आसानी से लक्ष्य बनाये इन हमलों से एक आकड़ों के आधार पर कंपनी साइबर अपराधिओं के लक्ष्य और हमलों के तरीकों और तकनीक का विश्लेषण कर उसे बचाओं के उपाय करती है कंपनी का कहना है की आज के समय में भारत टेक्नोलॉजी के क्षेत्र लगातार विकसित हो रहा है तो वहीँ साइबर अपराधी लगातार भारत पर साइबर हमले कर रहे है जो भारत देश की सुरक्षा की दृष्टि से विल्कुल ठीक नहीं है.