Contents
किसी दुकान पर कंप्यूटर ऑपरेटर बहुत से प्रकार के काम करने होते है जिसे हम एक-एक करके जानेगें जब भी कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब दुकान पर करना हो तो आपको यह सब सीख लेना है जिससे कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब करते समय कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े .
एकाउंटिंग वर्क
कंप्यूटर ऑपरेटर को दुकान पर एकाउंटिंग का काम करना होता है दुकान से सम्बंधित सभी लेन-देन हर हिसाब-किताब का लेखा -जोखा कंप्यूटर के अंदर करना होता है इसके लिए टैली एक्सेल जैसे सॉफ्टवेयर बनाये गए है ज्यादातर एकाउंटिंग के काम इन्हीं सॉफ्टवेयर पर होता है टैली में हिसाब किताब रखा जाता है एक्सेल के अंदर प्रोडक्ट सामान की सभी एंट्री करके शीट बनाई जाती है।
डाटा एंट्री
दुकान पर बिकने के लिए जो स्टॉक आता है उसे लैपटॉप या कंप्यूटर में फीड करना होता है जैसे प्रोडक्ट नाम ,प्रोडक्ट id, प्रोडक्ट sku, प्रोडक्ट रिटेलर प्राइस , प्रोडक्ट हॉलसेल प्राइस जिससे कभी भी किसी प्रोडक्ट की डिटेल्स देखनी हो तो आसानी से डाटा शीट पर देख सके साथ ही साथ डाटा एंट्री शीट को समय-समय पर अपडेट भी करते रहना होता है .
वेतन बनाना
कंप्यूटर ऑपरेटर को दुकान पर कार्य करने वाले सभी वर्कर की सैलरी बनानी होती है उनके जो भी छुट्टी होती है और उनका जो भी एक्स्ट्रा समय होता है वर्क करने का यह सब कुछ लैपटॉप या कंप्यूटर में बनाना होता है जिससे सभी कर्मचारियों का वेतन सही और समय पर मिल सके .
स्टॉक मेन्टेन करना
कंप्यूटर ऑपरेटर को दुकान पर काम करते समय दुकान के सभी स्टॉक का मेन्टेन करके चलते रहना होता है जैसे दिनभर में किनते प्रोडक्ट सेल हुए है कितना स्टॉक उस प्रोडक्ट का है और कितने प्रोडक्ट को मंगवाना है जिससे ग्राहक को उस प्रोडक्ट की कमी ना हो ग्राहक दुकान से बिना सामान ख़रीदे बापस ना जाये यह सब कुछ मेन्टेन करके चलना होता है कंप्यूटर में।
सॉफ्टवेयर पर काम करना
कंप्यूटर ऑपरेटर को बहुत से सॉफ्टवेयर पर काम करना होता है दुकान पर जैसे की वर्ड , एक्सेल , पॉवरपॉइंट , टैली , कोरल ड्रॉ या फोटोशॉप , गूगल क्रोम , ऑपरेटिंग सिस्टम इन सॉफ्टवेयर के द्वारा ही पुरे दुकान का काम कंप्यूटर के अंदर किया जाता है वर्ड लेटर एप्लीकेशन , एक्सेल में डाटा एंट्री , कोरल ड्रॉ , में ग्राफ़िक डिजाइनिंग, टैली में हिसाब-किताब करना।
कंप्यूटर हार्डवेयर & नेटवर्किंग की जानकारी
कभी-कभी कंप्यूटर में छोटे-मोटी समस्या आ जाती है काम करते समय तो उसको भी एक कंप्यूटर ऑपरेटर को ठीक करना आना चाहिए जैसे कंप्यूटर ठीक से काम नहीं कर रहा है , प्रिंटर ठीक से प्रिंट साफ नहीं निकाल रहा है , स्कैनर से फाइल ठीक से स्कैन नहीं हो रही है तो इन समस्या को समझना और ठीक करना यह भी एक कंप्यूटर ऑपरेटर की जिम्मेदारी होती है.
स्किल्स क्या-क्या होनी चाहिए?
वर्ड, एक्सेल और पॉवरपॉइंट जैसी चीज आना चाहिए साथ ही साथ एक एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर की भी जानकारी होनी चाहिए इसके लिए टैली सीख सकते है एक ग्राफ़िक डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर पर भी काम आना चाहिए फोटोशॉप या कोरेल ड्रॉ सीख सकते है .
वेतन कितना मिलता है
कंप्यूटर ऑपरेटर को किसी दुकान पर जॉब करते समय 10 लेकर 18 हजार तक की वेतन मिलता है लेकिन यह फिक्स नहीं है इससे ज्यादा भी वेतन कंप्यूटर ऑपरेटर को इस जॉब पर मिलता है और इसके साथ लोकेशन पर भी डिपेंड करता है की आप किस एरिया में कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब करते है .