थर्मल प्रिंटर क्या है यह कैसा होता है जानिये थर्मल प्रिंटर के बारे में?

दोस्तों थर्मल प्रिंटर एक ऐसी तकनिकी है  जिसमे कागज पर मोम आधारित रिबन से अक्षर छाप सकते है पर इस प्रिंटर से छपने वाले अक्षर ज्यादा समय तक कागज पर टिकता नहीं है अर्थात कुछ समय बाद अपने आप मिट जाता है इस प्रकार के प्रिंटरों का उपयोग ए.टी.एम मशीनो में किया जाता है?

दोस्तों आप थर्मल प्रिंटर के माध्यम से मोबाइल या लैपटॉप किसी से भी प्रिंट निकाल सकते है थर्मल प्रिंटर एक ब्लूटूथ प्रिंटर भी है थर्मल प्रिंटर की प्रिंटिंग स्पीड अन्य प्रिंटर की प्रिंटिंग स्पीड के समान्य है और यदि इस प्रिंटर की छपाई भी देखे तो इस प्रिंटर की छपाई भी ठीक-ठाक है। 

थर्मल प्रिंटर के अंदर कोई पेपर शीट नहीं लगानी नहीं होती इस प्रिंटर के लिए अलग से रोल प्रिंटर के कागज आते है जो इस प्रिंटर में आसानी से लग जाते है और साथ ही साथ थर्मल प्रिंटर के अंदर एक Battery होती है जो लग-भाग 2 या 3 दिन तक चलती है थर्मल प्रिंटर का उपयोत रसीद , लेबल, Bar Code जैसी चीजों को प्रिंट करने के लिए किया जाता है थर्मल प्रिंटर आपको ज्यादातर बैंकिंग सेक्टर में देखने को मिलेगें और इसे एक अच्छा प्रिंटर माना गया है

थर्मल प्रिंटर अन्य प्रिंटर से काफी छोटे प्रिंटर होते है और इसकी किमत की बात की जाये तो थर्मल प्रिंटर अन्य प्रिंटर की तुलना में काफी सस्ता होता  है यदि आपकी कोई शॉप है और आप शॉप पर कुछ बेचने का काम करते है और उसकी रशीद हाथ से काटते हो तो आप इससे बचने के लिए थर्मल प्रिंटर ले सकते है क्योंकि इससे प्रिंटर निकाल आसान होता है और साथ ही साथ इसे आसानी  से छोटी सी छोटी जगह में रखा जा सकता है। 

थर्मल प्रिंटर क्या है यह कैसा होता है जानिये थर्मल प्रिंटर के बारे में

 

थर्मल प्रिंटर की मुख्य विशेषता क्या-क्या है?

  • थर्मल प्रिंटर का साइज अन्य प्रिंटर से काफी छोटा होता है। 
  • थर्मल प्रिंटर में बिजली की बिना  प्रिंट निकाला जा  सकता है क्योंकि थर्मल प्रिंटर में कुछ पॉवर की  बैटरी लगी होती है। 
  • थर्मल प्रिंटर के अंदर नॉर्मल प्रिंटर के पेज के साइज पर प्रिंट नहीं निकाला जा सकता है थर्मल प्रिंटर पर प्रिंट निकालने के लिए एक पेज रोल होता है जो थर्मल प्रिंटर में लग जाता है उस पेज रोल पर थर्मल प्रिंटर के द्वारा प्रिंट निकाला जाता है। 
  • थर्मल प्रिंटर में ब्लूटूथ फीचर होता है जिसे मोबाइल या कम्प्टूयर डिवाइस से कनेक्ट करके डाटा का प्रिंट निकाला जाता है। 
  • थर्मल प्रिंटर का उपयोग ज्यादातर शॉप , एटीएम, बैंकिंग, में देखने को मिलता है। 
  • थर्मल प्रिंटर कीमत लगभग 300 से 1000 तक की रेंज में होती है जिनते ज्यादा रेंज का प्रिंटर खरीदेगें उतने फंक्शन & फीचर उसके अंदर मिलेगें।

दोस्तों यदि आपको थर्मल प्रिंटर खरीदना है तो हमने नीचे लिंक दे दिया है आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके थर्मल प्रिंटर खरीद सकते हो। 

लिंक – ReadyPrint-Direct-Thermal-Print

Printer क्या है Printer कितने प्रकार के होते है और इसका इतिहास क्या है ?
Dot Matrix Printer क्या है ?
Spread the love

Leave a Comment