कंप्यूटर सामान्य ज्ञान-39 [ कंप्यूटर वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर ज्ञान पार्ट 39 ]

1 . कंप्यूटर को इनमें से कौन हानि पहुचाता है ?

(a) वायरस

(b) हैकर

(c) मैलवेयर

(d) सभी

2 . डिजिटल कंप्यूटर के अंतर्गत आता है

(a) सुपर कंप्यूटर

(b) मैक्रो कंप्यूटर

(c) मेनफ़्रेम कंप्यूटर

(d) उपरोक्त सभी

3 . कंप्यूटर की पिता कौन है ?

(a) चार्ल्स Babbage

(b) टीम burners ली

(c) अमिताभ बच्चन

(d) इनमें से कोई नहीं

4. MS Excel के सेल का सही एड्रेस का चयन करें-

(a) 1A

(b) A1

(c) =A1

(d) इनमें से कोई नहीं

5. फाइल या फोल्डर का नाम बदलने के शॉर्टकट कीय है –

(a) F2

(b) F3

(c) F6

(d) F12

6 DOS का पूरा नाम क्या है ?

(a) Disk Operating System

(b) Disk Open System

(c) Data Operating System

(d) Disk Operating Super

7 जीमेल हमें फ्री में कितनी स्टोर कैपेसिटी प्रदान करता है ?

(a) 20 GB

(b) 18 GB

(c) 16 GB

(d) 15 GB

8 MS word में डॉक्यूमेंट पेज पर कंपनी का नाम और पता लिखने के लिए आप किस फंक्शन का उपयोग करेगें ?

(a) Mail Merge

(b) Border & Shading

(c) Formating

(d) Header & Footer

9 Outlook के माध्यम से क्या कार्य किया जाता है ?

(a) Mail भेजा या प्राप्त किया जाता है

(b) इन्टरनेट चलाया जाता है

(c) कंप्यूटर से वायरस निकाला जाता है

(d) इनमें से कोई कार्य नहीं किया जाता है

10. इनमें से कंप्यूटर का कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम है ?

(a) Google

(b) Yahoo

(c) Amazon

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर –

1 (d) सभी

2. (d) उपरोक्त सभी

3 (a) चार्ल्स Babbage

4 (b) A1

5 (a) F2

6 (a) Disk Operating System

7 (d) 15 GB

8 (d) Header & Footer

9 (a) Mail भेजा या प्राप्त किया जाता है

10 (d) इनमें से कोई नहीं

 

Spread the love