1 . Ms Word में ऑब्जेक्ट किसे कहा जाता है ?
(a) शेप
(b) इमेज
(c) शब्द
(d) (a) और (b)
2 . इनमें से किसकी सहायता से एक ही लैटर को एक ही समय में बहुत से कर्मचारियों को भेजा जा सकता है ?
(a) Border & Shading
(b) Header & Footer
(c) Mail Merge
(d) Format Painter
3 . जीमेल में आप मेल भेजने के लिए किस आप्शन का चयन करेगें ?
(a) Compose
(b) Signature
(c) Attachment
(d) इनमें से कोई नहीं
4 . वेबसाइट बनाने के लिए अनिवार्य रूप से उपयोग की जाने वाली लैंग्वेज इनमें से कौनसी है ?
(a) C++
(b) Java
(c) HTML
(d) इनमें से कोई नहीं
5. PSD का का पूरा नाम है ?
(a) Photoshop Service Document
(b) photo super Document
(c) Photoshop Device
(d) Photoshop Document
6. MS विंडोज में सर्च फंक्शन को लाने के लिए Shortcut कीय इनमें से कौनसी है ?
(a) F2
(b) F3
(c) F4
(d) F8
7. एक्सेल में इनमें से कौनसा फ़ॉर्मूला Metric Answer निकालने के लिए उपयोग किया जाता है ?
(a) =len
(b) =mmult
(c) =trim
(d) =sum
8. गूगल क्रोम इन्टरनेट की दुनियां में कब आया था ?
(a) 2006
(b) 2007
(c) 2008
(d) 2010
9. Flipkart कंपनी किस देश की कंपनी है ?
(a) भारत
(b) अमेरिका
(c) जर्मनी
(d) चीन
10. Calculator का निर्माणकर्ता इमने से कौन है ?
(a) Charles Babbage
(b) Napier Bones
(c) D.R एप.पी. जी. अब्दुल कलाम
(d) Blase Pascal
उत्तर –
1 (d) (a) और (b)
2. (c) MailMerge
3 (a) Compose
4 (c) HTML
5 (d) Photoshop Document
6 (b) F3
7 (b) =mmult
8 (c) 2008
9 (a) भारत
10 (d) Blase Pascal