कंप्यूटर सामान्य ज्ञान-38 [ कंप्यूटर वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर ज्ञान पार्ट 38 ]

  • Post category:GK Computer
  • Reading time:7 mins read
  • Post author:
  • Post published:July 15, 2018

1 . Ms Word में ऑब्जेक्ट किसे कहा जाता है ?

(a) शेप

(b) इमेज

(c) शब्द

(d) (a) और (b)

2 . इनमें से किसकी सहायता से एक ही लैटर को एक ही समय में बहुत से कर्मचारियों को भेजा जा सकता है ?

(a) Border & Shading

(b) Header & Footer

(c) Mail Merge

(d) Format Painter

3 . जीमेल में आप मेल भेजने के लिए किस आप्शन का चयन करेगें ?

(a) Compose

(b) Signature

(c) Attachment

(d) इनमें से कोई नहीं

4 . वेबसाइट बनाने के लिए अनिवार्य रूप से उपयोग की जाने वाली लैंग्वेज इनमें से कौनसी है ?

(a) C++

(b) Java

(c) HTML

(d) इनमें से कोई नहीं

5. PSD का का पूरा नाम है ?

(a) Photoshop Service Document

(b) photo super Document

(c) Photoshop Device

(d) Photoshop Document

6. MS विंडोज में सर्च फंक्शन को लाने के लिए Shortcut कीय इनमें से कौनसी है ?

(a) F2

(b) F3

(c) F4

(d) F8

7. एक्सेल में इनमें से कौनसा फ़ॉर्मूला Metric Answer निकालने के लिए उपयोग किया जाता है ?

(a) =len

(b) =mmult

(c) =trim

(d) =sum

8. गूगल क्रोम इन्टरनेट की दुनियां में कब आया था ?

(a) 2006

(b) 2007

(c) 2008

(d) 2010

9. Flipkart कंपनी किस देश की कंपनी है ?

(a) भारत

(b) अमेरिका

(c) जर्मनी

(d) चीन

10. Calculator का निर्माणकर्ता इमने से कौन है ?

(a) Charles Babbage

(b) Napier Bones

(c) D.R एप.पी. जी. अब्दुल कलाम

(d) Blase Pascal

उत्तर –

1 (d) (a) और (b)

2. (c) MailMerge

3 (a) Compose

4 (c) HTML

5 (d) Photoshop Document

6 (b) F3

7 (b) =mmult

8 (c) 2008

9 (a) भारत

10 (d) Blase Pascal

 

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi