कंप्यूटर सामान्य ज्ञान-36 [ कंप्यूटर वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर ज्ञान पार्ट 36 ]

  • Post category:GK Computer
  • Reading time:7 mins read
  • Post author:
  • Post published:July 15, 2018

1 . Website के उपर जो ताले का चिन्ह होता है उसे कहा जाता है ?

(a) URL

(b) लॉक

(c) SSL Certificate

(d) इनमें से कोई नहीं

2 . EB का फुल फॉर्म

(a) Exa Byte

(b) External Byte

(c) Exa Binary

(d) Exa Bit

3 . इनमें से कौनसी डिवाइस इनपुट डिवाइस के अंतर्गत आती है ?

(a) माउस

(b) स्कैनर

(c) कीवर्ड

(d) सभी

4 . शब्द को बोल्ड करने की शॉर्टकट कीय है ?

(a) CTRL + V

(b) CTRL + P

(c) CTRL + S

(d) CTRL + B

5 . इनमें से कौन एक कंप्यूटर का फॉण्ट है ?

(a) Format Painter

(b) Arial Black

(c) URL

(d) Domain

6. साधारण टाइपिंग के लिए सबसे ज्यादा उपयोग किया जाना वाला एप्लीकेशन सॉफ्टवेर ?

(a) MS Powerpoint

(b) MS Access

(c) MS Word

(d) MS Excel

7. MS एक्सेल में सबसे बड़ी वैल्यू निकालने के लिए किस फार्मूला का उपयोग किया जायेगा ?

(a) =sum

(b) =Max

(c) =Abs

(d) =Min

8. 300 + 300 पिक्सेल्स को जोड़कर कितना Resolution बनेगा ?

(a) 400

(b) 600

(c) 800

(d) 900

9. इनमें से सबसे बड़ा और Power full कंप्यूटर कौनसा है ?

(a) सुपर कंप्यूटर

(b) मिनी कंप्यूटर

(c) मैक्रो कंप्यूटर

(d) मेनफ़्रेम कंप्यूटर

10. दुनियाँ का सबसे पहला वेबसाइट डोमेन नेम इनमें से कौनसा है ?

(a) SYMBOLICS.COM

(b) UK.COM

(c) Nordu.net

(d) Amazon.com

उत्तर –

1 (c) SSL Certificate

2. (a) Exa Byte

3 (d) सभी

4 (d) CTRL + B

5 (b) Arial Black

6 (c) MS Word

7 (b) =Max

8 (b) 600

9 (a) सुपर कंप्यूटर

10 (a) SYMBOLICS.COM

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi