कंप्यूटर सामान्य ज्ञान – 29

1 . RAM किस प्रकार की Memory है –

(a) स्थायी

(b) अस्थायी

(c) (a) और (b)

(d) इनमें से कोई नहीं

2 . किस जनरेशन के कंप्यूटर काफी बड़े होते थे –

(a) पहली जनरेशन

(b) दूसरी जनरेशन

(c) तीसरी जनरेशन

(d) चोथी जनरेशन

3 . इनमें से कौनसी इनपुट डिवाइस है ?

(a) Projector

(b) Head phone

(c) OMR

(d) इनमें से कोई नहीं

4 . इन्टरनेट के ब्राउज़र में हिस्ट्री देखने की Shortcut Key है ?

(a) Ctrl + J

(b) Ctrl + H

(c) Ctrl + Z

(d) Ctrl +C

5 . MAN का फुल फॉर्म है?

(a) Metropolitan Arrange Network

(b) Mobile Area Network

(c) Management Area Network

(d) Metropolitan Area Network

6 . Amazon website के खोजकर्ता है –

(a) Jeff Bezos

(b) Sachin Bansal

(c) Bill Gates

(d) Pierre Omidyar

7. Ms एक्सेल का पहला संस्करण कब आया था –

(a) 1984

(b) 1985

(c) 1990

(d) 1994

8. MS windows में हम किस function के माध्यम से कंप्यूटर में किसी भी चीज को Zoom करके देख सकते है –

(a) Start Narrator

(b) Sticky Notes

(c) Start Magnifier

(d) Windows firewall

9. 1024 GB से बनती है –

(a) एक MB ( MegaByte)

(b) एक ZB ( Zeta Byte)

(c) एक PB ( Petra Byte)

(d) एक TB ( Terra Byte)

10. सामान्य टाइपिंग कार्य के लिए सबसे ज्यादा उपयोग किया जाना वाला एप्लीकेशन सॉफ्टवेर है-

(a) MS Excel

(b) MS Word

(c) MS Powerpoint

(d) MS Outlook


उत्तर –

1 (b) अस्थायी

2. (a) पहली जनरेशन

3. (c) OMR

4 (b) Ctrl + H

5 (d) Metropolitan Area Network

6 (a) Jeff Bezos

7 (b) 1985

8 (c) Start Magnifier

9 (d) TB ( Terra Byte)

10 (b) MS Word

Spread the love