1. इनमें से कंप्यूटर का जनक किसे कहा गया है?
(a) Charles Babbage
(b) Ada Lovelace
(c) Douglas Engelbart
(d) इनमें से कोई नहीं
2. कंप्यूटर कीवर्ड किस प्रकार की डिवाइस है ?
(a) हार्ड डिस्क ड्राइव
(b) आउटपुट डिवाइस
(c) इनपुट डिवाइस
(d) मेमोरी डिवाइस
3. Internet explorer किस कंपनी का इन्टरनेट ब्राउज़र है ?
(a) Google
(b) Microsoft
(c) Apple
(d) Adobe
4. कंप्यूटर में help की shortcut key है ?
(a) F 3
(b) F2
(c) F 1
(d) F 4
5. LCD का पूरा नाम है ?
(a) Local -crystal display
(b) Liquid-Compound display
(c) Liquid-crystal display
(d) Liquid-crystal Device
6. MS word , MS excel , Photoshop—————- सॉफ्टवेर है –
(a) Utility
(b) Application
(c) System
(d) Special
7. कैलकुलेशन सम्बंधित कार्य के लिए सबसे ज्यादा उपयोग किया जाना वाला सॉफ्टवेर है –
(a) Photoshop
(b) PowerPoint
(c) Word
(d) Excel
8. Google Chrome इन्टरनेट पर आया था –
(a) 2005
(b) 2008
(c) 2009
(d) 2010
9. Windows में Shipping tool के माध्यम से हम कंप्यूटर में ————-ले सकते है –
(a) Data
(b) Screenshot
(c) फाइल
(d) इन्टरनेट कनेक्टिविटी
10. कंप्यूटर को हिंदी में कहा जाता है –
(a) हिसाब-किताब मशीन
(b) संगणक
(c) परिणाम
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर –
1 (a) Charles Babbage
2. (c) इनपुट डिवाइस
3.(b) Microsoft
4 (c) F 1
5 (c) Liquid-crystal display
6 (b) Application
7 (d) Excel
8 (b) 2008
9 (b) Screenshot
10(b) संगणक