कंप्यूटर सामान्य ज्ञान-23 [ कंप्यूटर सामान्य वस्तुनिष्ठ प्रश्न पार्ट 23 ]

1. Ms. एक्सेल की Sheet की एक Cell में कितने शब्द / Word लिखे जा सकते है ?

(a) 31657

(b) 32767

(c) 33641

(d) कितने भी

2. यदि हम कंप्यूटर से सम्बंधित जानकारी की सहायता चाहते है तो हमें कंप्यूटर की किस प्रोग्राम/Option को खोलना चाहिये ?

(a) My Computer

(b) Control Panel

(c) Help

(d) उपरोक्त सभी

3. My Computer Function/Program खोलने की Shortcut key है-

(a) Windows + S

(b) Ctrl + E

(c) Windows + C

(d) Windows + E

4. Quick Heal एक —————है.

(a) ब्राउज़र

(b) Files

(c) Antivirus

(d) Editor

5. SSl का पूरा ना है-

(a) Secure Sockets Layer

(b) Super Sockets Layer

(c) Security Sockets Lay

(d) satisfy Sockets Layer

6. Internet का पहला ब्राउज़र कौनसा है ?

(a) Google Chrome

(b) Mozilla Firefox

(c) Opera Mini

(d) Mosaic

7. HTML में सबसे बड़ा हैडिंग टैग है ?

(a) <H1>

(b) <H2>

(c) <H3>

(d) <H4>

8. हार्ड डिस्क ड्राइव ————— मेमोरी के अंतर्गत आती है –

(a) प्राइमरी

(b) सेकंड्री

(c) (a) और (b)

(d) इनमें से कोई नहीं

9. कंप्यूटर के कीवर्ड में F1 से लेकर F12 तक की कौनसी key कहलाती है –

(a) स्पेशल कीय

(b) नुमेरिक कीय

(c) फंक्शन या लॉजिकल कीय

(d) बेसिक कीय

10. कंप्यूटर की कितनी जनरेशन है ?

(a) तीन

(b) पांच

(c) आठ

(d) दस

उत्तर –

1(b) 32767

2. (c) Help

3. (d) Windows + E

4 (c) Antivirus

5 (a) Secure Sockets Layer

6 (d) Mosaic

7 (a) <H1>

8 सेकंड्री

9 (c) फंक्शन या लॉजिकल कीय

10 (b) पांच

Spread the love