You are currently viewing कंप्यूटर सामान्य ज्ञान का भाग नंबर 17

कंप्यूटर सामान्य ज्ञान का भाग नंबर 17

  • Post category:GK Computer
  • Reading time:7 mins read
  • Post author:
  • Post published:July 15, 2018

1. एक्सेल में सेल मर्ज का अर्थ क्या है ?

(a) सेल को खाली करना

(b) सेल को डिलीट करना

(c) एक सेल को दूसरी सेल में मिलाना

(d) उपरोक्त सभी

2. शब्द को खोजन की Shortcut Keys है-

(a) Ctrl + G

(b) Ctrl + F

(c) Ctrl + N

(d) Ctrl + H

3.Ms Windows 7 में Start Magnifier Option/Function का क्या कार्य है ?

(a) शब्द को Zoom करके देखना

(b) Image को Zoom करके देखना 

(c) कोई भी Icon को Zoom करके देखना

(d) उपरोक्त सभी

4. HTML का Full Form है ?

(a) Hypertext Markup Language

(b) Hyper Test Markup Language

(c) Hyperlink text Markup Language

(d) High text Markup Language

5. अबेकस यन्त्र का निर्माण किस देश में हुआ था ?

(a) चीन

(b) जापान

(c) अमेरिका

(d) भारत

6. निम्न में से किसको वेबसाइट का पता (Address) कहा जाता है ?

(a) Hosting

(b) Domain

(c) URL

(d) FTP

7. 32 Bit क्या है ?

(a) ऑपरेटिंग सिस्टम

(b) फ्रेम वर्क

(c) बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम (BIOS)

(d) प्रोसेसर

8. बहार के हमले से निजी इन्टरनेट नेटवर्क की रक्षा करता है ?

(a) डिजिटल हस्ताक्षर

(b) फाइल्स

(c) विंडोज फ़ायरवॉल

(d) इनमें से कोई नहीं

9. इनमे से कौनसी मेमोरी सभी मेमोरी से ज्यादा फ़ास्ट है ?

(a) Catch

(b) Rom

(c) Ram

(d) उपरोक्त सभी

10. YouTube किस कंपनी का अंतर्गत आता है ?

(a) Microsoft

(b) Google

(c) Corel Corporation

(d) Adobe

उत्तर –

1 (c) एक सेल को दूसरी सेल में मिलाना

2. (b) Ctrl + F

3.(d) उपरोक्त सभी

4 (a) Hypertext Markup Language

5 (a) चीन

6 (b) Domain

7 (d) प्रोसेसर

8 (c) विंडोज फ़ायरवॉल

9 (a) Catch

10 (b) Google

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi