कंप्यूटर सामान्य ज्ञान का भाग नंबर 17

1. एक्सेल में सेल मर्ज का अर्थ क्या है ?

(a) सेल को खाली करना

(b) सेल को डिलीट करना

(c) एक सेल को दूसरी सेल में मिलाना

(d) उपरोक्त सभी

2. शब्द को खोजन की Shortcut Keys है-

(a) Ctrl + G

(b) Ctrl + F

(c) Ctrl + N

(d) Ctrl + H

3.Ms Windows 7 में Start Magnifier Option/Function का क्या कार्य है ?

(a) शब्द को Zoom करके देखना

(b) Image को Zoom करके देखना 

(c) कोई भी Icon को Zoom करके देखना

(d) उपरोक्त सभी

4. HTML का Full Form है ?

(a) Hypertext Markup Language

(b) Hyper Test Markup Language

(c) Hyperlink text Markup Language

(d) High text Markup Language

5. अबेकस यन्त्र का निर्माण किस देश में हुआ था ?

(a) चीन

(b) जापान

(c) अमेरिका

(d) भारत

6. निम्न में से किसको वेबसाइट का पता (Address) कहा जाता है ?

(a) Hosting

(b) Domain

(c) URL

(d) FTP

7. 32 Bit क्या है ?

(a) ऑपरेटिंग सिस्टम

(b) फ्रेम वर्क

(c) बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम (BIOS)

(d) प्रोसेसर

8. बहार के हमले से निजी इन्टरनेट नेटवर्क की रक्षा करता है ?

(a) डिजिटल हस्ताक्षर

(b) फाइल्स

(c) विंडोज फ़ायरवॉल

(d) इनमें से कोई नहीं

9. इनमे से कौनसी मेमोरी सभी मेमोरी से ज्यादा फ़ास्ट है ?

(a) Catch

(b) Rom

(c) Ram

(d) उपरोक्त सभी

10. YouTube किस कंपनी का अंतर्गत आता है ?

(a) Microsoft

(b) Google

(c) Corel Corporation

(d) Adobe

उत्तर –

1 (c) एक सेल को दूसरी सेल में मिलाना

2. (b) Ctrl + F

3.(d) उपरोक्त सभी

4 (a) Hypertext Markup Language

5 (a) चीन

6 (b) Domain

7 (d) प्रोसेसर

8 (c) विंडोज फ़ायरवॉल

9 (a) Catch

10 (b) Google

Spread the love