1 जब कंप्यूटर से फाइल्स या फोल्डर डिलीट करते है तो कहाँ जाकर स्टोर हो जाते है ?
(a) My Computer
(b) Control Panel
(c) Recycle bin
(d) Accessories
2 विंडोज में Shipping Tool Function/Option का कार्य है ?
(a) फाइल्स खोजना
(b) स्क्रीन शॉट लेना
(c) फाइल्स को इकठ्ठा करना
(d) नेटवर्क बनाना
3 फाइल्स या फोल्डर की नाम बदलने के शॉर्टकट Key है ?
(a) F1
(b) F2
(c) F3
(d)F4
4 32 BIt और 64 Bit क्या है ?
(a) भाषा
(b)एप्लीकेशन सॉफ्टवेर
(c) प्रोसेसर
(d)इनमें से कोई नहीं
5 IBM का Fullform क्या है ?
(a) Internal Business Machines Corporation
(b) International broadband Machines Corporation
(c) International Business Management Corporation
(d) International Business Machines Corporation
6 गूगल के निर्माणकर्ता है –
(a) Larry Page और Sergey Brin
(b) Tim Bernese Lee और David Karp
(c) Mark Zockerberge और Tim Bernese Lee
(d) Larry Page और Tim Bernese Lee
7 डिजिटल कंप्यूटर के निर्माणकर्ता है ? –
(a) Tim Bernese Lee
(b) Douglas Engelbart
(c)Charles Babbage
(d) Nappier Bones
8. जब डॉक्यूमेंट के Text या शब्द में कोई इफ़ेक्ट डालते है जैसे – कलर देना , बोल्ड करना , फॉण्ट बदलना तो यह किसके अंतर्गत आती है ?
(a) पेज फोर्मेटिंग
(b) टेक्स्ट फोर्मेटिंग
(c ) डॉक्यूमेंट फोर्मेटिंग
(d) उपरोक्त सभी
9 MS Office का कौनसा एप्लीकेशन सॉफ्टवेर है जिसे केवल कैलकुलेशन के लिए उपयोग सबसे ज्यादा लिया जाता है
(a) Ms Outlook
(b) Ms Powerpoint
(c) Ms Word
(d) MS Excel
10 कॉपी करने की शॉर्टकट key है
(a) Alt + C
(b) Ctrl+ C
(c) Ctrl + C +
(d) Ctrl + X
उत्तर –
1(c) Recycle bin
2.(b) स्क्रीन शॉट लेना
3. (b) F2
4 (c) प्रोसेसर
5 (d) International Business Machines Corporation
6 (a) Larry Page और Sergey Brin
7 (c) Charles Babbage
8 (b) टेक्स्ट फोर्मेटिंग
9 (d) MS Excel
10 (b) Ctrl+ C