एक्सेल में इंग्लिश में लिखे शब्द को हिंदी में ट्रांसलेट कैसे करे?

जब हम एक्सेल के अंदर में काम करते है कुछ टेक्स्ट टाइप करते है तो मोस्टली हम हिंदी भाषा में ही टाइप करते है तो बहुत से यूजर जिनको इंग्लिश नहीं आती है वो एक्सेल में लिखे सभी टेक्स्ट को हिंदी में करना चाहते है किसी ना किसी वजह से वो चाहते है जो एक्सेल शीट हमने बनाई है

जिसके अंदर टेक्स्ट हमने इग्लिश शब्द में लिखा है उसे हमे हिंदी शब्दों में ट्रांसलेट करना है लेकिन एक्सेल में वो फंक्शन नहीं मिल रहा है तो ऐसे लोगों को हम बतायेगें की एक्सेल में इंग्लिश में लिखे शब्द को एक ही बार में हिंदी में ट्रांसलेट कैसे करे तो आइये जानते है इसके बारे

एक्सेल में अभी ऐसा कोई फंक्शन नहीं बना है जिसके द्वारा आप इंग्लिश में लिखे शब्दों को एक ही बार में हिंदी में ट्रांसलेट कर सकते है लेकिन यह काम एक्सेल के अंदर फार्मूला के द्वारा किया जा सकता है जिसके लिए हमें गूगल शीट की हेल्प लेनी होगी क्योंकि गूगल शीट के अंदर ऐसा फार्मूला है जो सभी शब्दों को एक ही बार में ट्रांसलेट कर सकता है किसी भी लैंग्वेज में तो वो आपको कैसे करना है इसके लिए इन स्टेप का उपयोग करे

स्टेप – सबसे पहले आप अपने सिस्टम में गूगल शीट ओपन करे.

स्टेप – गूगल शीट ओपन होने के बाद आपको एक्सेल का लिखे इंग्लिश लैंग्वेज के सभी शब्दों या कंटेंट को गूगल शीट में कॉपी करके पेस्ट करना है.

स्टेप – गूगल शीट में डाटा कॉपी पेस्ट होने के बाद आपको इसके अंदर एक फार्मूला लगाना है फार्मूला का नाम है =GOOGLETRANSLATE(B5,”en”,”hi”) फार्मूला टाइप करने के बाद एंटर कीय दबाये आप जैसे ही एंटर कीय दबायेगें आपके इंग्लिश की लैंग्वेज हिंदी में बदल जायेगी फिर आप ड्रैग करके सभी शब्दों को हिंदी में कन्वर्ट कर सकते है.

स्टेप – जब आपकी सभी शब्द कन्वर्ट हो जाये तो फिर आप गूगल शीट से डाटा को एक्सेल में कॉपी पेस्ट कर ले तो इस तरह हम एक्सेल में इंग्लिश में लिखे शब्द को एक ही बार में हिंदी में ट्रांसलेट कर सकते है

एक्सेल में इंग्लिश में लिखे शब्दों को एक ही बार में हिंदी में ट्रांसलेट करने से सम्बंधित एक वीडियो भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर इससे सम्बंधित और भी जानकारी ले सकते है.

Spread the love

Leave a Comment