You are currently viewing Word File का Password कैसे Recover करे अगर आप भूल गए है ?

Word File का Password कैसे Recover करे अगर आप भूल गए है ?

सबसे पहले बात करते  करते है कि Ms. Word File में Password क्यों लगाया जाता है ?

दोस्तों बहुत सी कम्पनी या सरकारी विभाग के डॉक्यूमेंट गोपनीय होते है जिसके चलते कंप्यूटर या लैपटॉप से बनी हुई डॉक्यूमेंट फाइल में अधिकतर सिक्योरिटी लगाई जाती जैसे की Password तो डॉक्यूमेंट फाइल में Password लगा देने से डॉक्यूमेंट फाइल काफी सिक्योर हो जाती है जिसके चलते कोई भी कंप्यूटर या लैपटॉप यूजर उस डॉक्यूमेंट फाइल को नहीं खोल सकता है इन्हीं डॉक्यूमेंट में एक Ms. Word की भी File होती है

Ms. Word की File में बहुत से कंप्यूटर / लैपटॉप यूजर Password लगा देते है और जब Ms. Word की File किसी को मेल करते है या किसी को देते है तो Ms.Word की File के साथ-साथ Password देना भूल जाते है तो ऐसी स्थति में कंप्यूटर या लैपटॉप में Ms. Word की File बिना Password के कैसे खुले तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको एक-एक Step से सिखायेगें Word File का Password कैसे Recover करते है और क्या है Password Recover करने का तरीका ?

Word File का Password कैसे Recover करे ?

Step 1 – सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इंटरनेट ओपन किजिये और “Google” में टाइप किजिये “www.lostmypass.com” और आपके सामने इस वेबसाइट का पहला लिंक आयेगा लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट ओपन किजिये।

⇓ Website ⇓

क्लिक – lostmypass.com

Step 2 – कंप्यूटर या लैपटॉप में वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको इस वेबसाइट के अंदर “Menubar ” दिखेगा जिसमे आपको “File Types” Menu जिसके अंदर आपको Sub Menu मिलेगा जिसके अंदर आपको “Ms Office Word” Option मिलेगा आप उस पर क्लिक करे।

Word File का Password कैसे Recover करे ?

Step 3 – “Ms Office Word” Option क्लिक करते ही आपके सामने ” i ‘m Not a Robot” Verify करके अपनी Ms. Word को वो फाइल या डॉक्यूमेंट अपलोड किजिये जिसके अंदर Password लगा है।

Password कैसे Recover करे ?

Step 4 – आप फाइल या डॉक्यूमेंट अपलोड करते है तो फाइल या डॉक्यूमेंट अपलोड होने के बाद यह फंक्शन आपकी Ms. Word की File के Password Recover करने की Process Start कर देगा यह Process थोड़ी देर तक चलेगी Process जैसे ही Complete ख़त्म होती है वैसे ही आपके सामने Ms. Word File का Password आ जायेगा अब आप इस Password को डालकर Ms. Word की File को आसानी से ओपन कर सकते हो।

Password कैसे Recover करे ?

ध्यान दें – दोस्तों इस वेबसाइट के अंदर जब आप Ms. Word की File के Password को Recover करोगे तो यदि Ms. Word की File का Password स्ट्रांग नहीं है बिल्कुल छोटे वर्ड में है तो यह वेबसाइट आपको कुछ ही समय में Ms. Word की File का Password Recover करके दे देगी और यदि Ms. Word की File के Password बहुत स्ट्रॉन्ग और लम्बा है तो Ms. Word की File के Password को Recover करने में यह वेबसाइट आपसे 8 से लेकर 12 घंटे तक का समय लेगी  और आपसे Email भी Verify करने को भी बोलेगी।

Password कैसे Recover करे ?

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply