Web/Internet Cookies क्या है Internet और Cookies का संबंध क्या होता है ?

Web/Internet Cookies क्या है ?

दोस्तों जब हम कंप्यूटर या लैपटॉप में इंटरनेट पर किसी वेबसाइट या ब्लॉग का उपयोग करते है जैसे किसी वेबसाइट या ब्लॉग के कंटेंट को पड़ना किसी वेबसाइट या ब्लॉग पर जानकारी जुटाना , किसी वेबसाइट से सामान खरीदना तो आपने जो-जो इंटरनेट पर वेबसाइट या ब्लॉग जो-जो एक्टिविटी की है तो वो वेबसाइट या ब्लॉग हमारे Browser की Catch Memory में कुछ फाइल Store कर देती है उसे ही हम Cookies कहते

है कहने का मतलब यह दोस्तों जब आप इंटरनेट पर किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग पर विजिट करते हो और उस वेबसाइट या ब्लॉग पर किसी भी प्रकार की एक्टिविटी करते हो तो वो वेबसाइट या ब्लॉग Automatically आपकी एक्टिविटी की एक फाइल बनायेगा और वो आपके इंटरनेट के ब्राउज़र में इनस्टॉल कर देगा 

उदहारण – जैसे आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर Amazon.com वेबसाइट का उपयोग कर रहे है तो आपने Amazon.com पर क्या-क्या सामान ख़रीदा है और क्या-क्या सामान देखा है उससे संबंधित Amazon.com एक फाइल तैयार करेगा और जिससे Amazon.com वेबसाइट यह जान पायेगी आपने Amazon.com की वेबसाइट पर किस-किस प्रोडक्ट को देखा है और आपकी रुचि Amazon.com वेबसाइट के किस-किसी प्रोडक्ट में है

जिसके लिए Amazon.com वेबसाइट एक फाइल बनायेगा और वो आपके कंप्यूटर या लैपटॉप के Internet Browser की Catch Memory में जाकर Store कर देगा Next Time जब आप Amazon.com वेबसाइट पर जायेगें तो Amazon.com वही Product से संबंधित Product दिखायेगा जो आपने पहले ख़रीदे है और आप उन प्रोडक्ट को खरीदना चाहते है और साथ ही साथ आपकी User Id भी Save कर लेगा

आपने कभी ना कभी Google Ads या YouTube चैनल पर देखा होगा की जब आप किसी वीडियो को पूरा देख लेते है तो YouTube चैनल आपके सामने वही Related वीडियो लेकर आता है जिसमें आपको इंट्रेस्ट हो जैसे – आपने  YouTube चैनल पर फनी वीडियो देखी है तो आपके सामने YouTube फनी वीडियो लेकर आयेगा यदि किसी न्यूज़ चैनल की न्यूज देखी है तो YouTube आपके सामने उस न्यूज़ चैनल की वीडियो आपके सामने लेकर आयेगा तो वहीं Google Ads आपके

 I nterest के हिसाब से Google Ads दिखायेगा जैसे आपने इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइट पर जाकर मोबाइल खरीदना चाहा है लेकिन आप नहीं खरीदते है तो Google Ads आपके बिहेवियर को समझेगा और आपके सामने केवल Mobile के Ads दिखायेगा यह सब चीजे केवल Web/Internet Cookies की वजह से होती है क्योंकि Google और YouTube Channel Cookies के वजह से आपके बिहेवियर को समझ पाता है.

ध्यान दें – बस आप इतनी से बात जानले की Cookies का काम केवल Website की Last Activity को फिर से आपके सामने लाना। 

Internet और Cookies का संबंध क्या होता है ?

दोस्तों Internet और Cookies का संबंध तब तक है जब तक आप Internet पर किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग का उपयोग कर रहे है क्योंकि Cookies फाइल Internet के Browser में तभी Store होंगी जब आप Internet पर किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग का उपयोग का रहे है जब-जब इंटरनेट पर किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग का उपयोग करेगें तब-तब आपके इंटरनेट ब्राउज़र में Cookies फाइल Store होती रहेगी.

“यानि की Cookies फाइल आपके आपके इंटरनेट ब्राउज़र में तभी Store होंगी जब आप किसी वेबसाइट या ब्लॉग का उपयोग करेगें.”

Cookies आपके कंप्यूटर या लैपटॉप के लिये खतरनाक साबित हो सकती है ?

दोस्तों Cookies आपके कंप्यूटर या लैपटॉप के लिये खतरनाक इसलिए साबित हो सकती है की जब आप किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग का उपयोग करते है और आप नहीं जानते की यह वेबसाइट या ब्लॉग सुरक्षित है की नहीं.

यदि आप असुरक्षित वेबसाइट या ब्लॉग का उपयोग करते है तो उस वेबसाइट या ब्लॉग की Cookies फाइल आपके कंप्यूटर या लैपटॉप के के Internet Browser Catch Memory में जाकर जरुर Store हो रही है जो आपके कंप्यूटर या लैपटॉप के लिए ठीक नहीं हैc

क्योंकि असुरक्षित वेबसाइट या ब्लॉट का मालिक Cookies फाइल के माध्यम से वो आपकी Internet Privacy Hack कर सकता है जैसे- Bank Account ID, Gmail ID और Social Networking ID और साथ ही साथ Hacker Link Send करके आपके पूरे कंप्यूटर या लैपटॉप को भी Hack कर सकता है.

Cookies आपके कंप्यूटर के Internet Browser के लिए अच्छी भी हो सकती है?

Cookies आपके कंप्यूटर या लैपटॉप के Internet Browser के लिए खतरनाक के साथ-साथ अच्छी भी होती है क्योंकि जब आप किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग का उपयोग करते है तो वो वेबसाइट आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में Cookies फाइल Store करके आपके कंप्यूटर या लैपटॉप के Internet Browser की Last Activity को Save कर आपको Next time वेबसाइट पर Last Activity दिखायेगा

और आपको उस वेबसाइट में User Id फिर से डालने की जरुरत नहीं पड़ेगी और वेबसाइट पर आपका कम जल्दी- से जल्दी पूरा होगा और साथ ही साथ उस Last Activity में आपने इंटरनेट पर जो-जो Activity की है तो Google उस Activity से सम्बंधित आपके सामने वही Content रखेगा जिससे आपका इंटरनेट और भी यूजर फ्रेंडली बन जायेगा।

ध्यान दें – Web/Internet Cookies क्या है और कंप्यूटर या लैपटॉप के ब्राउज़र के लिए क्यों ख़राब हो सकती है और क्यों अच्छी हो सकती है यह आप सब जान गये होगें दोस्तों अब बात करते है कि अपने कंप्यूटर या लैपटॉप ब्राउज़र से Cookies कैसे डिलीट करते है इंटरनेट पर Cookies डिलीट करने के लिए हमने आपके लिए एक वीडियो बनाया है जिसके अंदर आपको कंप्यूटर या लैपटॉप के ब्राउज़र में Store Cookies को डिलीट करना Step By  Step सिखाया जायेगा आप इस वीडियो को शुरू से लेकर अंत तक जरूर देखे। 

 

Spread the love