WEB BROWSER KYA HAI AUR WEB BROWSER KA ITIHAS KYA HAI ?

दोस्तों WEB BROWSER का USE कंप्यूटर के अंदर इंटरनेट चलाने के लिए किया जाता है जब हमको COMPUTER के अंदर इंटरनेट का यूज़ करना होता है तब हमको WEB BROWSER का यूज़ करते है क्योंकि WEB BROWSER की सहायता से हम अपने कंप्यूटर में इंटरनेट से जानकारी प्राप्त करते है , 

 दोस्तों आपके कंप्यूटर में इंटरने CONNECTION है और इसके अंदर इंटरनेट डाटा भी है और आपके कंप्यूटर में कोई भी WEB BROWSER नहीं है तो आप अपने कंप्यूटर में इंटरनेट नहीं चला सकते है इसलिए कंप्यूटर में इंटरनेट चलाने के लिए WEB BROWSER का होना अनिवार्य है 

 ध्यान दें –  कंप्यूटर के साथ – साथ मोबाइल में भी यही स्थति है जब तक आपके मोबाइल में WEB BROWSER का कोई भी APP नहीं होगा तब तक आप अपने मोबाइल के अंदर इंटरनेट का उपयोग नहीं कर सकते है कहने का मतलब है की आपको कंप्यूटर या मोबाइल में इंटरनेट का यूज़ करना है तो आपके कंप्यूटर या मोबाइल में WEB BROWSER अनिवार्य रूप से होना चाहिये.

चलिये अब बात करते है की WEB BROWSER का इतिहास क्या है ?

(WWW ) WORLD WIDE WEB के निर्माणकर्ता ने ही पहला WEB BROWSER  का निर्माण किया था उन्होंने सन 1990 (WWW ) WORLD WIDE WEB का निर्माण किया जिसे ही दुनियाँ के पहले WEB BROWSER  का नाम दिया बाद में इसका नाम  (WWW ) WORLD WIDE WEB बदलकर NEXUS रखा गया था 

बहुत से लोग पहला सबसे ज्यादा पॉपुलर WEB BROWSER “MOSAIC” को मानते है जिसका निर्माण MARK ANDRESSEN ने सन, 1993 में किया था. MOSAIC WEB BROWSER के आने से इंटरनेट का यूज़ करना काफी आसान बन गया अब हर कोई इंटरनेट का यूज़ कर सकता था इस BROWSER के आने से इंटरनेट का यूज़ करना कोई कठिन कार्य नहीं था उस में यह WEB BROWSER को लगभग 90 % लोग यूज़ करते थे सन, 1994 में यह दुनियाँ का सबसे चर्चित और POPULAR इंटरनेट का WEB BROWSER बन  गया था.

कुछ ही समय के बाद इंटरनेट का और विकाश हुआ और इंटरनेट पर एक बाद एक WEB BROWSER का निर्माण होता चला गया चलिये उन WEB BROWSER के बारे में हम एक – एक करके जानते है –

WEB BROWSER KYA HAI l HISTORY WEB BROWSER [HINDI]

GOOGLE CHROME WEB BROWSER

GOOGLE CHROME दुनियाँ में सबसे पॉपुलर WEB BROWSER है यह ब्राउज़र इंटरनेट पर सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है यह एक यूजर फ्रेंडली WEB BROWSER माना जाता है,

आज के समय में इस WEB BROWSER को इन्टरनेट पर सबसे ज्यादा प्राथमिकता मिलती है क्योंकि इसका रिजल्ट काफी अच्छा है और देखा जाये तो इन्टरनेट पर इस ब्राउज़र के Extension सॉफ्टवेर भी बड़ी तादात में बनाये गये है जो की इस WEB BROWSER को एक एडवांस WEB BROWSER बनाने में मदत करते है और इस ब्राउज़र का उपयोग करना काफी सरल है आज प्रत्येक लैपटॉप कंप्यूटर या मोबाइल में यह ब्राउज़र  By Default इनस्टॉल रहता है Google Chrome का निर्माण Sergey Brin ने किया और इसे 2008 में इन्टरनेट पर उतार दिया.

MOZILLA FIREFOX WEB BROWSER

WEB BROWSER के अंतर्गत MOZILLA FIREFOX BROWSER को भी सबसे अच्छा और USER-FRIENDLY WEB BROWSER माना जाता है इस WEB BROWSER का उपयोग दुनियां के तमाम INTERNET USER करते है

      यह भी Google Chrome जैसा प्रभावशाली WEB BROWSER है इसमें भी Google Chrome जैसे ही Extension सॉफ्टवेर बड़ी तादात में इन्टरनेट पर उपलब्ध है जिनके माध्यम से आप इस WEB BROWSER को और भी यूजर फ्रेंडली  बना सकते हो MOZILLA FIREFOX का निर्माण एक अमेरिकी सॉफ्टवेर Engineering Blake Aaron Ross ने किया था और इस ब्राउज़र को 2002 को इन्टरनेट पर उतार दिया गया था

आज के समय में दुनियां के लगभग सभी कंप्यूटर या लैपटॉप में इन्टरनेट यूजर क्रोम के साथ-साथ MOZILLA FIREFOX ब्राउज़र भी अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इनस्टॉल कर रहे है और यह गूगल क्रोम के बाद एक सही और अच्छा इन्टरनेट ब्राउज़र विकल्प है.

OPERA MINI WEB BROWER

इंटरनेट का USE करने के लिए OPERA MINI भी एक अच्छा WEB BROWSER है लेकिन यह MOZILLA और CHROME WEB BROWSER से ज्यादा पॉपुलर नहीं है लेकिन इसका रिजल्ट  MOZILLA और CHROME WEB BROWSER के समान है आज के समय में इस WEB BROWSER के यूज़ करने वालों की तादाद काफी काम है

या फिर हम यह भी कह सकते है कि OPERA MINI  WEB BROWSER के यूजर MOZILLA और CHROME WEB BROWSER से थोड़े बहुत कम है लेकिन इस WEB BROWSER का डिज़ाइन और FUNCTION MOZILLA और CHROME WEB BROWSER से मिलता -जुलता है इस WEB BROWSER का निर्माण “JON STEPHENSON VON TETZCHNER”  ने किया था 

INTERNET EXPLORER WEB BROWSER

Internet Explorer WEB BROWSER को कंप्यूटर में अलग से इनस्टॉल करने की कोई जरुरत नहीं होती है क्योंकि जिस भी कंप्यूटर में यदि माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की विंडोज इनस्टॉल होती है तो उसमें यह WEB BROWSER अनिवार्य रूप से अपने आप इनस्टॉल हो जाता है.

बाकी सभी WEB BROWSER को अपने कंप्यूटर में अलग से इनस्टॉल करना होता है लेकिन Internet Explorer WEB BROWSER को कभी-भी अलग से इनस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि है माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की विंडोज में पहले से ही इनस्टॉल होता है कहना का मतलब है की जिस कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का ऑपरेटिंग सिस्टम है तो उस कंप्यूटर में Internet Explorer  WEB BROWSER अनिवार्य रुप से इनस्टॉल होगा

यह भी इन्टरनेट का सबसे अच्छा और सबसे पुराना इन्टरनेट ब्राउज़र है जब MOZILLA और CHROME WEB BROWSER जैसे इन्टरनेट WEB BROWSER नहीं थे तो कंप्यूटर उपयोगकर्ता Internet Explorer WEB BROWSER का उपयोग किया करते थे,

MOZILLA और CHROME WEB BROWSER जैसे फ़ास्ट WEB BROWSER आने से Internet Explorer का उपयोग अभी ज्यादा तो नहीं किया जा रहा है लेकिन यह भी नहीं के सकता है की कम भी किया जा रहा Internet Explorer WEB BROWSER का निर्माण माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने किया था और इसे 1995 में इन्टरनेट पर उतार दिया गया था यदि पुराने समय के फ़ास्ट इन्टरनेट ब्राउज़र के बात करें तो हमें Internet Explorer को भूलना नहीं चाहिये. 

ध्यान दें – इंटरनेट पर कुछ ऐसी वेबसाइट होती है जो GOOGLE CHROME , MOZILLA FIREFOX AUR OPERA MINI जैसे WEB BROWSER नहीं खुलती है इसके लिए बहुत से इंटरनेट यूजर Internet Explorer WEB BROWSER का यूज़ करते है। 

 SAFARI WEB BROWSER

SAFARI WEB BROWSER APPLE कंपनी का WEB BROWSER है यह भी WEB BROWSER काफी फ़ास्ट WEB BROWSER माना जाता है इस WEB BROWSER के अंदर कम्पनी ने काफी FEATURE को ADD किया है जिस कारण इस WEB BROWSER को यूजर FRIENDLY भी कहा जाता है

इसके अंदर नॉर्मल फीचर के साथ – साथ यूजर को सिक्योरिटी से सम्बंधित फीचर जुड़े हुये है इस WEB BROWSER को APPLE कंपनी ने 7 /JANUARY / 2003 में इंटरनेट पर उतार दिया था यह WEB BROWSER APPLE कंपनी का खुदका अपना बनाया हुआ WEB BROWSER है। 

Maxthon Web Browser और  Netscape Web Browser

 Maxthon Web Browser और  Netscape Web Browser एक WEB BROWSER है लेकिन इन सभी WEB BROWSER का यूज़ ऊपर दिये WEB BROWSER से काफी कम है इंटरनेट पर इन  WEB BROWSER का पॉपुलरटी ऊपर दिये गये WEB BROWSER से काफी कम है 

ध्यान दें – WEB BROWSER KYA HAI और है कैसे काम करता है अब भी आप नहीं समझे हो तो इसमें चिंता करने की बात नै है हमने WEB BROWSER से सम्बंधित जानकारी का एक वीडियो बना  है आप नीचे दिये वीडियो पर क्लिक करके WEB BROWSER K सम्बंधित और जानकारी ले सकते है ?

Spread the love

Leave a Comment